BCCI के 2025 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी, इन 5 नये खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Published - 13 Feb 2025, 10:40 AM

BCCI के 2025 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी, इन 5 नये खिलाड़ियों की होगी एंट्री
BCCI के 2025 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी, इन 5 नये खिलाड़ियों की होगी एंट्री Photograph: ( Google Images)

BCCI: हर साल की तरह इस साल 2025 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है. फरवरी के अंत में इसकी घोषणा की जा सकती है, जिसमें कई बड़े परिवर्तन देखनेको मिल सकता है. कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिनका नाम सालाना अनुबंध में जुड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर फ्लॉप रहे खिलाड़ियों की छटनी हो सकती है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं किन 4 प्लेयर्स पर BCCI का हंटर चल सकता है.

BCCI नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 4 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी!

BCCI नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 4 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी !
BCCI नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 4 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी ! Photograph: ( Google Image )

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान फरवरी के अंत में किया जा सकता है. जिसमें कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इस लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम ट्रॉप पर चल रहा है. उन्होंने पिछले साल इंजरी के चलते कोई मैच नहीं खेला. उन्हें बाहर किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को भी ज्यादा मौके नहीं मिल सकते.

भविष्य में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में बीसीसीआई इन्हें शामिल कर पैसे बर्बाद नहीं करना चाहेगी. इनके अववा वरूण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है तो रवि बिश्नोई को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है.

ये 5 खिलाड़ी पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकते हैं शामिल

पिछले साल युवा खिलाड़ियों को मैन इन ब्लू में डेब्यू का मौका मिला. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. ऐसे में BCCI उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा काफी प्राभावित साबित हुए हैं.

उन्होंने इस साल टी20 में डेब्यू करते हुए 2 शतक जमाए. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है. वहीं गेंदबाजों की बात करे तो मयंक यादव, हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है.

साल 2024 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट यहां देखें

ग्रेड ए प्लस: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

ग्रेड ए: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन,अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफ़राज खान, ध्रुव जुरेल.

ग्रेड के हिसाब से सैलरी होती है डिसाइड

ग्रेड A+ 7 करोड़

ग्रेड A 5 करोड़

ग्रेड B 3 करोड़

ग्रेड C 1 करोड़

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, शमी-पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

indian cricket team bcci BCCI Central Contract