Team India: भारतीय टीम के लिए साल 2023 यादगार रहा. टीम कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने मे विफल रही. मेन इन ब्लू ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियशिप गंवाया, इसके बाद टीम को विश्व कप 2023 जीतने का सुनहरा अवसर से भी हाथ धोना पड़ गया. हालांकि टीम ने एशिया कप 2023 में बाज़ी मारी. साल 2023 में टीम इंडिया के कई तेज़ गेंदबाज़ उभर कर सामने आए. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के उन 4 तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में, जो साल 2024 में भी अपनी तीखी गेंदबाज़ी से बलल्बाज़ों की नाक में दम कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
लिस्ट मे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. उन्होंने विश्व कप 2023 को अपने लिए यादगार बनाया. मेगा इवेंट में शमी का जादू पूरी दुनिया ने देखा.वे इस प्रतियोगिता में लगभग सभी टीमों के सामने बेखौफ अंदाज़ में नज़र भी आए. हालांकि शुरुआती चार मैच में टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ो को विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अंतिम 7 मुकाबले में उन्होंने 24 विकेट को अपने नाम किया. हालांकि साल 2024 में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
अगस्त 2023 में टीम इंडिया (Team India)के लिए कमबैक करने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने भी साल 2023 में टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किया. विश्व कप में शानदार गेंदबाज़ी के बाद जस्सी ने अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट मैच में 4 विकेट लिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भी मेन इन ब्लू को उनसे खासा उम्मीदें होंगी. बुमराह भी साल 2024 में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका पर कहर बनकर टूटने वाले मोहम्मद सिराज के लिए भी साल 2023 काफी यादगार रहा. उन्होंने फाइनल मैच में लंका के खिलाफ 6 विकेट लिया था, जिसके बाद मेज़बान श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था. इसके अलावा विश्व कप 2023 में भी उन्होंने 11 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया था.
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार साल 2023 को अपने जीवन से कभी नहीं भूला पाएंगे. उन्होंने इस साल ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने एक साल ही के अंदर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया जो उन्हें खास बनाती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में उन्हें खेलने का मौका दिया गया और मुकेश ने भी डेथ ओवर में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. मुकेश ने अब तक टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट मैच में 2 विकेट, 6 वनडे मैच में 5 विकेट, जबकि 11 टी-20 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं है टेक्नोलॉजी की कोई समझ