New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में छोटी और बड़ी कुल 20 टीमें मिलकर हिस्सा ले रही थी, शायद तब ऐसा लगा रहा था कि मेगा इवेंट में मज़ा नहीं आएगा. टूर्नामेंट एकतरफा होने वाला है. बड़ी टीमें छोटी टीमों पर हावी दिखेंगी. लेकिन जब टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हुई तो ठीक इसका उल्टा होते हुए देखा गया. लीग स्टेज के बाद सुपर 8 में कुल 8 टीमों का हिस्सा बनना है. ऐसे में अब तक दुनिया की 4 बड़ी टीमें इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. इन लिस्ट में विश्व चैंपियन बनने वाले देश का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया.
इन 4 टीमों का कटा पत्ता
- लीग स्टेज में अंक तालिक की टॉप 2 टीमों को अगले राउंड यानी सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करना था. लेकिन कुछ बड़ी टीमें ऐसी रही, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और सुपर 8 में अपनी जगह को नहीं बना सके.
- इन देशों में न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड है. ये 4 देश विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी छाप कई वर्षों से छोड़ते आए हैं. लेकिन टी-20 विश्व कप में इन देशो का प्रदर्शन उम्मीद से ज्यादा खराब रहा. इन 4 टीमों को छोटी टीमों के सामने भी घुटने टेकने पड़े.
ऐसा रहा है इन 4 टीमों का प्रदर्शन
- पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया था. अब तक खेले गए 3 मैच में इस टीम ने केवल 1 ही जीत हासिल कर पाई है. लगभग इस टीम का सफर सुपर 8 से पहले खत्म हो गया है.
- पाक टीम को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़े मार्जिन से जीत हासिल करनी होगी, जबकि यूएसए को आयरलैंड के खिलाफ मैच गंवाना पड़ेगा. कुछ ऐसी स्थिति में पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंच सकती गै.
- ग्रुप B सें इंग्लैंड का पत्ता साफ हो गया है. टीम ने अब तक खेले गए 2 मैच में एक भी जीत हासिल नहीं की. एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. ऐसे में इंग्लैंड के अपने आगामी दोनों ही मैच में बड़े मार्जिन से बाज़ी मारी थी. ग्रुप C से न्यूज़ीलैंड का पत्ता साफ हो चुका है, जिसने अब तक खेले गए दोनों ही मैच गंवाए हैं.
- वहीं ग्रुप D से श्रीलंका का पत्ता साफ हो चुका है. टीम ने अब तक खेले गए तीनों ही मैच गंवाए हैं.
सुपर 8 में जगह बनाने वाली टीमें
- ग्रुप A से भारत अपनी जगह बना चुका है, जबकि यूएसए लगभग अपनी जगह बना सकता है. ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह सुनिश्चित की, जबकि स्कॉटलैंड भी सुपर 8 में अपनी जगह बनाने की प्रबल दावेदार है.
- ग्रुप C से वेस्टइंडीज़ ने अपना झंडा गाड़ा, जबकि अफगानिस्तान के पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा है. वहीं ग्रुप D से साउथ अफ्रीका अपनी जगह बना चुकी है. जबकि दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान जगह बनाने की रेस में सबसे आगे है.