ऋषभ पंत की जगह खाएंगे ये 3 विकेटकीपर, एक ने तो दिग्गज का करियर तबाह करने की खा ली है कसम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 3 wicketkeepers will ruin Rishabh Pant career

भारतयी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना के बाद मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने में करीब 6 महीने का ओर समय लग सकता है. लेकिन इससे पहले उनका पत्ता कट सकता है. क्योंकि पंत गैर मौजूदगी में 3 विकेटकीपर तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे हैं. जो भविष्य में ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं. तो आइये जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

3. जितेश शर्मा

Jitesh Sharma Jitesh Sharma

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. जितेश शर्मा कोआईपीएल 2023 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ स्टंपिंग से भी काफी प्रभावित किया.  अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द टीम में वापसी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें  उनकी जगह मौका किया जा सकता है.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan hits a bullseye during 1st T20I vs New Zealand in Dhoni's presence; Watch

वहीं लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी शामिल है. ईशान धुआंधार बैटिंग के लिए काफी फेमस है. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग से टीम इंडिया में एक खास मुकाम हासिल किया है. ईशान ने टी20 में 27 मैच खेले हैं. जिसमें 14 बार विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. इस दौरान उन्होंने 12 कैच और 2 बार स्टंप किया है. ईशान किशन को भी नियमित कीपर बनाया जा सकता है.

1. केएस भरत

Wicketkeeper-batsman KS Bharat proves patience & perseverance can take him to Team India reckoning | Sports News,The Indian Express

टीम इंडिया के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत (KS Bharat) को खासकर टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाता है, उन्होंने हाल ही WTC फाइनल में खेलता हुआ देखा गय़ा. केएल भरत रेड बॉल क्रिकेट में अच्छी कप्तानी करने के लिए जाना है. भरत ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 10 पारियों में 13 डिस्मिसल किया.

इस दौरान उन्होंने 12 कैच और 1 बार स्टंप किया. केएल भरत भविष्य में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ले सकते हैं. या यूं कहे कि पंत की इंजरी के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर ली है. इतना ही नहीं अगर केएस भरत अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब वो ऋषभ का करियर बर्बादक कर देंगे.

यह भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर संभालेंगे टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी, गिल कप्तान, अर्जुन-माधवाल को बड़ा मौका, आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी नई टीम

team india indian cricket team rishabh pant ISHAN KISHAN KS Bharat jitesh sharma