ओलम्पिक 2028 में भाग नहीं ले पाएंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, तब तक शायद कर चुके होंगे संन्यास का ऐलान
Published - 10 Nov 2025, 03:03 PM | Updated - 10 Nov 2025, 03:09 PM
Table of Contents
2028 में लॉस एंजिल्स, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है। 128 सालों के बाद इसमें क्रिकेट की वापसी हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) भी ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने जा रही है।
एशिया से भारत (Team India) की टीम को साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेल में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। भारतीय टीम क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयारी करके 2028 में जाएगी। लेकिन तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं जो शायद ही 2028 के ओलंपिक में खेलते हुए नजर ना आए। चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
ओलंपिक 2028 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे Team India के यह 3 खिलाड़ी
साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अभी काफी समय बाकी है। लगभग ढाई साल का समय अभी ओलंपिक खेलों के लिए बाकी है, ऐसे में 2028 ओलंपिक में भारत (Team India) के कौन से खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे फिलहाल इसको लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहेंगे जो शायद 2028 तक T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दें।
भारत (Team India) की T20 टीम में से कई खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र लगातार बढ़ती जा रही है। साल 2028 के ओलंपिक को देखा जाए तो उनका खेल पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। आखिर कौन है वह तीन खिलाड़ी उनके नाम हम आपको बताते हैं।
सूर्यकुमार यादव
भारत (Team India) की मौजूदा T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव की उम्र फिलहाल 35 वर्ष हो चुकी है और 2028 ओलंपिक तक उनकी उम्र लगभग 38 साल के करीब हो जाएगी। जिस तरीके की फॉर्म सूर्यकुमार यादव की पिछले कुछ मुकाबले से चल रही है ऐसा देखकर मुश्किल लग रहा है कि वह लंबे समय तक टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दें। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का ओलंपिक में खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
वरुण चक्रवर्ती
भारतीय टीम के मिस्ट्री ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से भारतीय टीम (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब से उनका दोबारा से भारतीय टीम में कमबैक हुआ है उन्होंने लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी भी की थी।
फिलहाल वरुण चक्रवर्ती की उम्र 34 वर्ष हो चुकी है और 2028 ओलंपिक तक उनकी उम्र लगभग साढे 36 साल के करीब हो जाएगी। इन परिस्थितियों में उनका ओलंपिक 2028 में खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि काफी युवा स्पिनर भारतीय टीम में इस वक्त आ रहे हैं वरुण चक्रवर्ती का रास्ता रोक सकते हैं और वरुण रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस वक्त दुनिया के बल्लेबाजों में ख़ौफ़ है। जसप्रीत बुमराह इस वक्त 31 वर्ष के हैं और कुछ ही महीने बाद उनकी उम्र 32 साल होने वाली है। साल 2028 ओलंपिक तक वह लगभग साढे 34 साल के हो जाएंगे, और वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बुमराह T20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में उनका भी ओलंपिक 2028 में खेल पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल