आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन समाप्त हो चुका है. कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ कैप्ड खिलाड़ियों से लेकर अनकैप्ड प्लेयर्स ने अपने से महफिल लूट ली. अगले साल 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पैसो की बरसात हो सकती है. आखिरकार कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते है...
1. हर्षित राणा
केकेआर को IPL 2024 में चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अहम किरदार अदा किया. उन्होंने हर मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए. कप्तान अय्यर ने जब जब इस युवा खिलाड़ी को गेंद थमाई तो उन्होंने टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया.
राणा पूरे टूर्नामेंट में चतुराई भरी गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने इस साल 13 मैच खेले. जिसमें 9 की बेहतरीन इकॉनॉमी में 19 विकेट चटकाए. केकेआर की टीम उन्हें आगामी सीजन के से पहले रिलीज करती है तो उन पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. केकेआर ने साल 2022 में उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. उन्हें नीलामी में जाने पर इससे कही गुना ज्यादा रकम मिल सकती है.
2. नितीश रेड्डी
सनराइजर्स हैदराबाज की टीम को IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान तेजी से उबरते 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. लेकिन रेड्डी ने 17वें सीजन में कमाल की बैटिंग की.
पैट कमिंस की कप्तानी में उन्हें 13 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 303 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें IPL 2024 में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया. पिछले साल काव्य मारन उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था. अगले साल रिटेन नहीं किया जाता है तो फ्रेंचाइजी इस टैलेंटेड प्लेयर को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगा सकती हैय.
3. अभिषेक शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम अभिषेक शर्मा का है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. फर्स्ट कलास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर साल 2018 में उनकी IPL में एंट्री हुई. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने साथ जोड़ा.
उसके बाद साल 2022 में उनकी एंट्री सनराइजर्स हैदराबाद में हुई. तब से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने IPL 2024 में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिक किए जाने की मांग उठ रही है. अगर SRH की टीम अभिषेक शर्मा को मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ देती है तो उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है.
यह भी पढ़े: IPL 2024 फाइनल के बाद BCCI ने ग्राउंड्मैन के लिए खोली अपनी तिजोरी, कर दी सभी पर लाखों की बारिश