IPL 2024 में छाने वाले इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुली किस्मत, मेगा ऑक्शन में छप्पर फाड़ होगी पैसों की बारिश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 में छाने वाले इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की खुली किस्मत, मेगा ऑक्शन में होगी छप्पर फाड़ होगी इन पर पैसों की बारिश

केकेआर को IPL 2024 में चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अहम किरदार अदा किया. उन्होंने हर मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए. कप्तान अय्यर ने जब जब इस युवा खिलाड़ी को गेंद थमाई तो उन्होंने टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया.

राणा पूरे टूर्नामेंट में चतुराई भरी गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने इस साल 13 मैच खेले. जिसमें 9 की बेहतरीन इकॉनॉमी में 19 विकेट चटकाए. केकेआर की टीम उन्हें आगामी सीजन के से पहले रिलीज करती है तो  उन पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. केकेआर ने साल 2022 में उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. उन्हें नीलामी में जाने पर इससे कही गुना ज्यादा रकम मिल सकती है.

3. अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम अभिषेक शर्मा का है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. फर्स्ट कलास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर साल 2018 में उनकी IPL में एंट्री हुई. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने साथ जोड़ा.

उसके बाद साल 2022 में उनकी एंट्री सनराइजर्स हैदराबाद में हुई. तब से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने IPL 2024 में  आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिक किए जाने की मांग उठ रही है. अगर SRH की टीम अभिषेक शर्मा को मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ देती है तो उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है.

यह भी पढ़े:  “ट्रॉफी तो मैं ही लाऊंगा..”, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, करोड़ों भारतीयों किया ऐसा वादा

यह भी पढ़े: IPL 2024 फाइनल के बाद BCCI ने ग्राउंड्मैन के लिए खोली अपनी तिजोरी, कर दी सभी पर लाखों की बारिश 

IPL 2024 IPL 2025 Mega Auction 2025