IPL 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिलेगा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिलेगा मौका

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन समाप्त हो चुका है. आईपीएल 2024 में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संभावना जताई जा रही है कि टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के जिंबाब्वे दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे भी कई खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शायद ही जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिले. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं...

ऋतुराज गायकवाड़

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सीएसके की कप्तानी की थी. कप्तान होने के साथ साथ उनकी बल्लेबाजी भी शानदार रही थी.
  • गायकवाड़ सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 583 रन बनाए.
  • इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद गायकवाड़ को शायद ही जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका मिले.
  • वे एक ओपनर बल्लेबाज हैं. सीरीज में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.
  • अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स 2023 में भारत को गोल्ड दिला चुके गायकवाड़ ने 19 टी 20 में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 500 रन बनाए हैं.

वरुण चक्रवर्ती

  • वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) आईपीएल के बड़े नाम है. केकेआर के लिए हर सीजन में उनका अच्छा प्रदर्शन रहता है.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में 15 मैचों में 21 विकेट लेकर वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप विकेट टेकर थे.
  • इसके बावजूद बतौर स्पिनर उन्हें शायद ही जिंबाब्वे दौर पर मौका मिले.
  • टी 20 विश्व कप 2021 का हिस्सा रह चुके वरुण ने भारत के लिए 6 टी 20 मैचों में 2 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, गौतम गंभीर हेडकोच बनते ही कर देंगे हिसाब बराबर

नितीश रेड्डी

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में एसआरएच की तरफ से खेलने वाले नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) इस सीजन में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर रहे. नितीश ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था.
  • न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी वे काफी प्रभावी रहे थे. सीजन के 13 मैचों में 303 रन बनाने वाले नितीश ने 3 विकेट भी चटकाए थे.
  • इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद नितीश को जिंबाब्वे दौरे पर मौका न देकर चयनकर्ता अभिषेक शर्मा या रियान पराग को मौका दे सकते हैं.
  • बता दें कि अभिषेक और रियान का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. अभिषेक ने जहां 484 रन बनाए थे और सीजन में सर्वाधिक 42 छक्के लगाए थे. वहीं रियान 573 रन बनाकर सीजन के तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने विश्व कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, पंत समेत इस स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

Ruturaj Gaikwad Varun Chakaravarthy IND vs ZIM IPL 2024 nitish reddy