डेविड वॉर्नर से रोहित-विराट को सीखनी चाहिए ये 3 चीज, नहीं तो मिट्टी में मिल जाएगी जिंदगी भर की इज्जत 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these 3 things rohit sharma and virat kohli can learn from david warner

David Warner: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को कई मैच अकेले दम पर जितवाए हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल के रुप में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के साथ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं और उनसे टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ये 3 चीजें सीख सकते हैं.

बड़े मौके पर बड़ा प्रदर्शन

David Warner David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर बड़ी सीरीज और अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप 2021 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.फाइनल में 53 रन की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 289 रन बनाए थे औऱ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

विश्व कप 2023 में भी वॉर्नर ने 11 मैचों में वॉर्नर ने 535 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुँचाने और चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. विश्व कप 2015 में भी इस खिलाड़ी ने 8 मैचें में 345 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को चौंपियन बनाया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले 10 साल में टीम इंडिया को एक बार भी आईसीसी का खिताब नहीं दिला सके हैं.

सही समय पर संन्यास

David Warner David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) अभी 37 साल के हैं और फिट हैं. उनकी फिटनेस देखते हुए ऐसा लगता है कि वे अगले 2-3 साल आसानी से खेल सकते हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने युवाओं को मौका देने के लिए संन्यास ले लिया है. अपने करियर में टी 20 विश्व कप, 2 वनडे विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर 37 साल में संन्यास का ऐलान करने वाले डेविड वॉर्नर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ये सीख सकते हैं कि सही समय पर उपलब्धियों के साथ संन्यास कैसे लिया जाता है. बता दें कि 36 साल के रोहित शर्मा ने खराब फिटनेस के बाद भी संन्यास को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है जबकि 35 साल के विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि वे 4 साल और खेल सकते हैं.

फैंस से प्यार करना

David Warner David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. वे सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के माध्यम से फैंस से जुड़े रहते हैं. अपने आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद जिस तरह उन्होंने अपना ग्लव्स नन्हें फैन को सौंपा वो वीडियो दिल जीतने वाला था. वे फैंस के साथ मुंबई की सड़कों पर भी घूमते और खेलते देखे गए हैं. रोहित और विराट की ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 6 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी की होने वाली है टीम इंडिया में वापसी, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर काटा बवाल 

ये भी पढ़ें- इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ कटवा देंगे नाक

Virat Kohli team india Rohit Sharma david warner