इंग्लैंड से चार कदम आगे निकली ये 3 टीमें, टी20 में बनाया अंग्रेजों से भी बड़ा स्कोर, भारत के खिलाड़ियों ने तो बना डाले थे 349 रन

Published - 13 Sep 2025, 03:39 PM | Updated - 13 Sep 2025, 04:04 PM

England , ind vs eng , england cricket team , eng vs eng

England: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में खूब रन बनाए। तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 304 रन बनाए। हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम के इस आक्रामक प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा है।

लेकिन इंग्लिश टीम अकेली ऐसी टीम नहीं है, जिसने 300 या उससे ज़्यादा रन बनाए हों। टी20 के इतिहास में इंग्लिश टीम (England) से पहले तीन टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। अब आपको बताते हैं कि ये तीन टीमें कौन सी हैं।

England से पहले तीन टीमें टी20 क्रिकेट में 300 या उससे ज़्यादा रन बना चुकी

नेपाल ने बनाए 314 रन

अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो इंग्लैंड (England) टी20 में 300 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाली पहली टीम नहीं है। उनसे पहले नेपाल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ यह कारनामा कर चुका है। तब नेपाल ने 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे।

इस दौरान नेपाल के तीन बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। कुशल माला ने 50 गेंदों में 137 रन बनाए। रोहित पौडेल ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से कुल 8 छक्के निकले।

ज़िम्बाब्वे ने 344 रन बनाए

नेपाल के अलावा, ज़िम्बाब्वे ने भी 2024 में इंग्लैंड (England) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 या उससे ज़्यादा रनों की पारी खेली थी। ज़िम्बाब्वे ने तब 4 विकेट के नुकसान पर कुल 344 रन बनाए थे। उन्होंने यह स्कोर गाम्बिया के खिलाफ बनाया था। यह नैरोबी के मैदान पर बना था। इस दौरान कुल 4 बल्लेबाजों ने धमाल मचाया।

ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मारुमानी, सिकंदर रज़ा और क्लाइव मदंडे ने रन बनाए। ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, तडिवानाशे मारुमानी ने 19 गेंदों में 62 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में 133 रन बनाए। इसके अलावा, क्लाइव मदंडे ने 17 गेंदों में 53 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : VIDEO: जो पाकिस्तानी बल्लेबाज बुमराह को 1 ओवर में जड़ने वाला था 6 छक्के, उसका ओमान के गेंदबाज के सामने ही निकला दम, 0 पर हुआ OUT

बड़ौदा ने बनाया सर्वाधिक 349 रनों का रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया है। इस टीम ने 2024 में सिक्किम के खिलाफ 349 रनों की पारी खेली थी। यह इंग्लैंड (England) के हालिया स्कोर से कई गुना ज़्यादा है। हालाँकि यह घरेलू क्रिकेट में बनाया गया है। लेकिन अब तक टी20 क्रिकेट में कोई भी इस स्कोर को न तो तोड़ पाया है और न ही इसके आस-पास पहुँच पाया है।

बड़ौदा के लिए इस मैच में पाँच बल्लेबाज़ों ने रन बनाए। इनमें शाश्वत रावत, अभिमन्यु सिंह राजपूत, भानु पनिया, शिवालिक शर्मा और विष्णु सोलंकी शामिल हैं। शाश्वत रावत ने सिक्किम के खिलाफ 16 गेंदों में 43 रन बनाए। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 17 गेंदों में कुल 53 रन बनाए। भानु पनिया ने नाबाद 134 रनों की पारी खेली। शिवालिक और विष्णु ने क्रमशः 17 गेंदों में 55 और 16 गेंदों में 50 रन बनाए।

भारत का सर्वोच्च स्कोर 297 रन

गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर भी 297 रन है। भारत ने यह स्कोर पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। जब टीम इंडिया खेल रही थी, तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रन बना लेगी। लेकिन भारत 300 रनों के सर्वोच्च स्कोर के क्लब(England) में शामिल होने से सिर्फ़ 3 रन से चूक गया।


ये भी पढ़ें : 15 चौके- 8 छक्के..., RCB के स्टार बल्लेबाज ने अकेले बरपाया कहर, गेंदबाजों को नहीं बख्शा, जड़ डाले 141 रन

Tagged:

Ind vs Eng England Cricket Team ENG vs SA ENGLAND cricket news England vs South Africa
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

T20I क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। गाम्बिया के खिलाफ 2024 में जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रन बोर्ड पर लगाए थे।

भारत का ओवरऑल लोएस्ट स्कोर 36 रन है.