IPL 2026 में ये 3 टीमें बदल रही अपने कप्तान, नए कैप्टन के नाम भी आ गए सामने
Published - 08 Nov 2025, 10:12 AM | Updated - 08 Nov 2025, 10:13 AM
Table of Contents
आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर अब रोमांच बढ़ता जा रहा है, क्योंकि 15 नवंबर से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है और कुछ तो अपनी टीम के कप्तान बदलने पर भी विचार कर रही हैं।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) में यह तीन टीमें अपने कप्तान बदलती हुई दिखाई दे सकती हैं। आखिर वह 3 टीमें कौनसी हो सकती हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
आईपीएल 2026 से पहले यह 3 टीमें बदल सकती हैं अपने कप्तान
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले कई टीमों के सामने अपनी टीम की कप्तानी को लेकर सवाल है, क्योंकि कई तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है कि कुछ खिलाड़ी टीम को छोड़ना चाहते हैं तो कुछ को फ्रेंचाइजी खुद ही नहीं चाहती है कि वह टीम की कप्तानी करें। चलिए आपको बताते हैं कि कौनसी टीमें अपना कप्तान बदल सकती हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
आईपीएल 2024 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में बेहद निराश किया, क्योंकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और टीम का प्रदर्शन उस तरह से नहीं रहा जैसा 2024 के आईपीएल में था।
कोलकाता की टीम आठवें पायदान पर आईपीएल 2025 में रही थी। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाया जा सकता है और रिंकू सिंह को आईपीएल 2026 (IPL 2026) में कप्तानी दी जा सकती है।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
आईपीएल की साल 2008 में पहली बार चैंपियन बनने वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी इस वक्त कप्तान बदले जाने की सुगबुगाहट चल रही है, क्योंकि संजू सैमसन टीम के साथ नहीं रहना चाहते हैं इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है। अब अगर संजू टीम छोड़कर जाएंगे तो राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक नया कप्तान चाहिए होगा।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक नए कप्तान के साथ खेलते हुए नजर आ सकती है। यशस्वी जायसवाल को टीम का नया कप्तान बनाए जाने की संभावना नजर आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलने उतरी थी। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने शुरुआती कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन भी किया, ऐसा लग रहा था की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब कई रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है कि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से हटाया जा सकता है और किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। उसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल हो सकता है। अगर राहुल का ट्रेड किसी और टीम में नहीं होता है तो वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करके नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ हुए 10 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले नाम