टीम इंडिया पर बोझ बन चुके ये 3 खिलाड़ी, फेयरवेल मैच खेलने का कर रहे हैं इंतजार, लेकिन सेलेक्टर्स विदाई देने को नहीं है तैयार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these-3-team-india-players-waiting-for-farewell-match-to-retire-from-international-cricket

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. वे बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं है. टीम इंडिया (Team India) के साथ उनका कोई भविष्य नहीं है. चयनकर्ता लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. इसके बावजूद ये खिलाड़ी संन्यास लेने को तैयार नहीं हैं. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं, जो फेयरवेल डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा है.

शिखर धवन

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 38 साल के हो चुके हैं.
  • धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्हें टीम में वापस लेने का चयनकर्ताओं का कोई भी इरादा नहीं है. इसके बावजूद धवन संन्यास नहीं ले रहे हैं.
  • धवन ने अपना आखिरी टेस्ट 2018, आखिरी वनडे 2022 और आखिरी टी 20 2021 में खेला था.
  • लगातार नजरअंदाज होने के बावजूद धवन का संन्यास न लेना समझ से परे हैं. बता दें कि धवन ने 34 टेस्ट में 2315, 167 वनडे में 6793 और 68 टी 20 में 1759 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
  • इसके बाद से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. 35 साल के इस खिलाड़ी की टीम में वापसी की संभावना अब न के बराबर है. इसके बावजूद रहाणे संन्यास नहीं ले रहे हैं.
  • रहाणे ने अपना आखिरी वनडे 2018 और आखिरी टी 20 2016 में खेला था. वे अबतक 85 टेस्ट में 5077, 90 वनडे में 2962 और 20 टी 20 में 375 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही चमक सकती है उनके लाडले की किस्मत, 34 की उम्र में कर सकता है वापसी

अमित मिश्रा

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद संन्यास लेने से बच रहे हैं.
  • 41 साल के मिश्रा ने अपना आखिरी टेस्ट 2016 में, आखिरी वनडे 2016 में और आखिरी टी 20, 2017 में खेला था. मिश्रा शायद विदाई मैच चाहते हैं लेकिन चयनकर्ता उन्हें ये मौका नहीं देना चाहते.
  • वे आईपीएल 2024 में दिखे थे. मिश्रा ने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी 20 में 16 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग करने की सलाह

shikhar dhawan ajinkya rahane team india indian cricket team amit mishra