गौतम गंभीर के माथे पर लगे ये 3 कलंक, सिर्फ एक चैंपियंस ट्रॉफी जीत से हो गए साफ़, अब नहीं कर रहा कोई इनकी बात

Published - 15 Mar 2025, 06:18 AM

गौतम गंभीर के माथे पर लगे ये 3 कलंक, सिर्फ एक चैंपियंस ट्रॉफी जीत से हो गए साफ़, अब नहीं कर रहा कोई इ...
गौतम गंभीर के माथे पर लगे ये 3 कलंक, सिर्फ एक चैंपियंस ट्रॉफी जीत से हो गए साफ़, अब नहीं कर रहा कोई इनकी बात Photograph: (Google Images)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिछले कुछ महीने मुश्किलों से भरे रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें कोच पद से हटाए जाने की मांग उठने लगी थी. लेकिन, राहत की बात यह कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम कर लिया. जिसके बाद उनकी गलतियों पर पर्दा-सा पड़ गया है. लेकिन, हम आपको 3 ऐसी वाक्यों के बारे में बताएंगे जिनका जख्म गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ताउम्र नहीं भूल पाएंगे.

Gautam Gambhir के राज में होना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना

Gautam Gambhir के राज में करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना
Gautam Gambhir के राज में करना पड़ा क्लीन स्वीप का सामना Photograph: ( Google Image )

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में पिछले साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारत को अपने घर में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने भारतो का पूरी तरह से सूफाड़ा साफ कर दिया गया. जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए थे, क्योंकि, भारत को अपने घर में 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इससे पहले साल 2000 में ऐसा देखने को मिला था.

12 साल बाद मेलबर्न में भारत को मिली हार

पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बतौर हेड कोच BGT में पहली बार बड़ी भूमिका निभा रहे थे. इस दौरान सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला गया. जहां भारत को शिकस्त मिली. बता दें कि भारत 12 साल बाद MCG पर हारा है। इससे पहले उसे इस मैदान पर हार साल 2012 में मिली थी. 2014 में भारत ने यहां ड्रॉ खेला था जबकि भारत को साल 2018-19 और 2020-21 में जीत मिली थी

साल 2024 में एक भी वनडे में नहीं मिली जीत

साल 2024 में भारत क्रिकेट के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 2024 में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने एक भी वऩे मैच नहीं जीता. बता दें कि साल 2024 में भारत ने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले थे. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसे लंका ने 2-0 से जीत लिया था. जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा. बता दें कि ऐसा 45 सालों के बाद देखने को मिला था. इससे पहले भारत ने 1974, 1976 और 1979 में भारत एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया था.

यह भी पढ़े: IPL 2025 खेलने के लिए मिशेल मार्श ने LSG के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त, मजबूरन फ्रेंचाइजी को भरनी पड़ी हामी

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci indian cricket teem