Team India: टीम इंडिया में ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब नाम और शोहरत कमाई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बुलंदियों के साथ की थी। लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर ढलता गया, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होते गए, जैसे वह दूर हुए उन्हें पैसों की कमी से जूझना पड़ा। भारतीय क्रिकेट में ऐसे तीन खिलाड़ी हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Team India के ये 3 खिलाड़ी पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं
वीआरवी सिंह
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले विक्रम सिंह ने साल 2006 में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था। साल 2000 में घरेलू क्रिकेट से करियर की शुरुआत करने वाले इस गेंदबाज ने छह साल के अंदर ही भारतीय टीम में एंट्री कर ली थी।
उनके करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से हुई थी। वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी नजर आए। 5 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 विकेट लिए हैं।
विनोद कांबली
शायद ही कोई ऐसा हो जो पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Team India)विनोद कांबली को न जानता हो। उन्होंने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्हें भारत का भविष्य का सुपरस्टार माना जाता था। दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज मानते थे।
लेकिन उनकी बुरी आदतें धीरे-धीरे उनके क्रिकेट के लिए परेशानी बन गईं। फिर उन्हें भारतीय टीम से भी निकाल दिया गया। अब आलम यह है कि उन्हें पैसों की समस्या हो गई है।
गुरकीरत सिंह मान
विनोद कांबली के अलावा गुरकीरत सिंह मान भी ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
लेकिन तीन मैचों के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। ऐसे में इस खिलाड़ी ने पिछले साल 10 नवंबर को संन्यास की घोषणा कर दी। अब हालात ऐसे हैं कि फैंस समेत लोग उन्हें भूल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग-XI, रोहित-बुमराह किया बाहर, अपने सबसे बड़े दुश्मन को दिया मौका