इन 3 सीनियर खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हुई बैन, सूर्यकुमार यादव ने किया साफ़

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul , Yuzvendra Chahal , Bhuvneshwar Kumar, Team India , Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम में 15 सदस्यों का चयन किया गया, जब बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो यह साफ हो गया कि तीन सीनियर खिलाड़ियों के लिए भारत की टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद हैं।

क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों को लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है। जिस तरह से चयनकर्ता मौजूदा समय में खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं, उससे साफ है कि भविष्य में भी इनका चयन नहीं होगा। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Suryakumar Yadav की कप्तानी वाली टीम इंडिया से इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री बैन

केएल राहुल

केएल राहुल को लंबे समय से टी20 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। आपको बता दें कि जब से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, तब से बीसीसीआई ने टी20 में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों का चयन किया है। यह साफ है कि भारत के अनुभवी खिलाड़ी राहुल को भारत की टी20 टीम में मौका नहीं मिलेगा।

मालूम हो कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो राहुल के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं, यहां उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रिकॉर्ड 139.12 है।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम से उनके रास्ते बंद हो गए हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका जरूर मिला था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

फिर इसके बाद अब तक उनका किसी भी मैच में चयन नहीं हुआ है। यही वजह है कि माना जा रहा है कि उनका टीम इंडिया में आना काफी मुश्किल है। चहल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का चयन लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं हुआ है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2022 में खेला था। तब से उनका चयन नहीं हुआ है। फिलहाल उनकी उम्र 33 साल है, जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  की कप्तानी में उनकी वापसी मुश्किल होगी।

भुवनेश्वर कुमार के टी20 करियर की बात करें तो भावी ने भारत के लिए 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत 23.10 और इकॉनमी रेट 6.96 का है।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिग्गज खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री पक्की, बांग्लादेश के खिलाफ ही इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

team india kl rahul bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal Suryakumar Yadav