इन 3 कारणों से रोहित शर्मा के फैंस विराट कोहली से करते हैं बेइंतहा नफरत, ट्रोल करने का नहीं छोड़ते कोई भी मौका
Published - 28 Jan 2024, 10:08 AM

Table of Contents
Virat Kohli: मौजूदा समय में कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के दो मुख्य स्तंभ हैं. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारत को कई बार एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई है. इस वजह से दोनों के करोड़ों की संख्या में फैन हैं. यही कारण है कि प्रशंसक अक्सर विराट और रोहित में से कौन बेहतर है. इस पर बहस करते रहें. बहस के दौरान फैंस इस हद तक आगे बढ़ जाते हैं कि खिलाड़ियों को ट्रोल तक कर देते हैं. खासकर रोहित के फैंस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को बुरी तरह ट्रोल करते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं वो तीन कारण जिनकी वजह से हिटमैन के फैंस किंग कोहली फूटी आंख नहीं सुहाते....
रोहित के फैन इस वजह से करते हैं Virat Kohli से नफरत
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस करोड़ों में हैं. दोनों के फैन्स की गिनती की जाए तो सोशल मीडिया पर विराट की फैन फॉलोइंग हिजाब से कई गुना ज्यादा है. भारतीय पूर्व कप्तान को सोशल मीडिया पर 250 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मौजूदा कप्तान रोहित के सिर्फ 33 फॉलोअर्स हैं. साफ है कि जहां कुछ लोग कोहली की गतिविधियां पसंद नहीं हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें हिटमैन की गतिविधियां पसंद नहीं हैं.
कोहली को मिलता हर जीत का क्रेडिट
इसके अलावा रोहित शर्मा के फैंस द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल करने का दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि किसी भी मैच में कोहली को जीत का ज्यादा दावेदार माना जाता है, जबकि पूरी टीम कड़ी मेहनत करती है किसी भी मैच को जीतने के लिए. लेकिन मैच में अगर कोई अच्छा प्रदर्शन भी करता है तो सुर्खियां कोहली ही लूटते हैं. ऐसा कई बार हो चुका है.
आंकड़ों के मामले में Virat Kohli रोहित से काफी आगे
विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा के फैंस इसलिए भी ट्रोल करते हैं, क्योंकि अगर कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके रिकॉर्ड हिटमैन से कहीं ज्यादा हैं. आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान ने अब तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर 80 शतक लगाए हैं. वही हिटमैन अब तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर 46 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा कोहली ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 26733 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने सभी फॉर्मेट में 18444 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, ऋषभ पंत वापसी पर बने कप्तान, रोहित-विराट-बुमराह बाहर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर