बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, किसी कीमत पर रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, किसी कीमत पर रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने पहले मैच के लिए टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे।

पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों के टीम में रखा है। इनमें से ही भारत को पहले मुकाबले के लिए 11 खिलाड़ियों को चुनना है। आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः मयंक बने कप्तान तो शुभमन का कटा पत्ता, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में हुए बड़े बदलाव

ध्रुव जुरेल

करीब डेढ़ साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। पंत भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत के साथ जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया हैं।

पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दिया गया था। अपनी पहले ही टेस्ट सीरीज में जुरेल ने सभी को प्रभावित भी किया। लेकिन ऋषभ पंत को उनसे पहले प्लेइंग 11 में जगह दी जानी लगभग तय है।

सरफराज खान

विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 62 और दूसरी पारी 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका टीम में सेलेक्शन हुआ।

लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी के साथ ही पहले मुकाबले में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। विराट और राहुल के साथ पंत भी मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में सरफराज खान का प्लेइंग 11 में फिट होना मुश्किल है।

यश दयाल

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। हालांकि यश दयाल को अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं जो पहले टेस्ट के लिए मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। वहीं आकाश दीप को भी टीम में जगह दी गई है। ऐसे में यश दयाल का भी प्लेइंग 11 से बाहर होना लगभग तय है।

पहले टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आरअश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ेंः ईशान किशन ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं करा पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

IND vs BAN Sarfaraz Khan Dhruv Jurel