भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने में 48 घंटों से भी कम का समय बचा है. जिसके बाद दोनों टीमों में 22 गज की पट्टी पर आमने-सामने होगी. सूर्यकुमार यादव टी20 में मोर्चा संभालेंगे तो रोहित शर्मा वनडे में एक बार फिर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है. लेकिन, इस दौरे पर 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो बिना मैच खेले ही वापस भारत लौट आएंगे. आइए जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में...
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के सबसे बदकिस्मत खिलाड़ियों में एक है. जिनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. उसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाता है. अगर, स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं.
ऐसा टी20 विश्व कप 2024 में देखने को मिल चुका है. वह USA और वेस्टइंडीज में एक भी मैच नहीं खेल सके. ऐसा ही कुछ श्रीलंकाई (IND vs SL) दौरे पर देखने को मिल सकता है. संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है. लेकिन, अनुभवी विकेटकीपर ऋषभ पंत के होते उन्हें मौका मिलना संभव नहीं हैं.
2. रियान पराग
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे दौरे पर फ्लॉप रहे रियान पराग को टी20 और वनडे के स्क्वाड में शामिल किया. उन्होंने 3 मौचों में सिर्फ 24 रन बनाए थे. उनते चयन के बाद क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए.लेकिन, श्रीलंकाई (IND vs SL) दौरे पर पराग का खेल पाना मुश्किल दिख रहा है.
टी20 सीरीज में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. सूर्या अनुभवी खिलाड़ियों के होते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने का जोखिम नहीं लेंगे. जबकि वनडे सीरीज में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई. वहां भी उनकी जगह एकादश में संभव नहीं है.
3. शिवम दुबे
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम बाएं हाथ के विस्फोटक ऑल राउंडर शिवम दुबे का है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है. क्या उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल पाएगी? सर्या और रोहित के लिए यह एक बड़ा सवाल होगा? क्योंकि, टीम में पहले से ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप 2 ऑल राउंडर मौजूद है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है.
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाकर मैदान में उतर रहे हैं. जबकि दुबे ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था. जिम्बाब्वे दौरे पर भी छोटी टीम के खिलाफ शिवम का बल्ला नहीं चला. उनकी हालिया फॉर्म देखकर ऐसा लगता है कि वह इस दौरे पर सिर्फ दर्शक बनकर ही रह जाएंगे.