भारतीय टीम 15 सितम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सीरीज की शुरुआत करेगी. ऐसे में अब टेस्ट मैच के लिए टीम का चुनाव करना है, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भले ही भारत ने क्लीन स्वीप कर दिया हो लेकिन इस मैच में कई गलतियां भी सामने आयी और कई खिलाड़ियों की प्रतिभा भी निखरी.
अब दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ऐसा माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा, वो इसलिए क्योंकि या तो उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को आजमाया जायेगा या फिर उनका खेल प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर सही नहीं था. इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम से मिल सकता हैं आराम.
3. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को इस टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया था जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा उन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले के पहले इनिंग में 17 ओवर डाले, जिसमे उन्होंने विंडीज को 48 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद दूसरी इनिंग की शुरुआत में उन्होंने 5 ओवर डाले और 13 रन देकर 2 विकेट लिए.
मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी जोरदार देखने को मिला है. ऐसे में आगे की बड़ी सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ता मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम से आराम दे सकते है.
2. केेएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नहीं मिलेगा मौका
इस नाम को पढ़ कर तो आप जान ही गए होंगे कि किस कारण से इनको अगले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिलेगा, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पहले ही इनकी टीम से अलग होकर कुछ की नसीहत दी है.
केएल राहुल ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उन्हें उसके बाद लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन टीम में अभी तक जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.
पिछले एक साल से केएल राहुल ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 22.23 के औसत से रन बनाए हैं. इस बीच राहुल ने मात्र एक शतक और एक ही अर्द्धशतक लगाया है.
उसके बाद भी लगातार विराट कोहली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए या तो लोकेश राहुल को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, या टीम से आराम दिया जा सकता है.
1. रोहित शर्मा
इस नाम को पढ़ आप थोड़ा हैरान होंगे कि हिटमैन को मौका कैसे नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित वनडे और टी 20 के बादशाह है, लेकिन टेस्ट में अभी उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है.
ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे में उनकी जगह टेस्ट टीम में हनुमा विहारी ने ली थी, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित भी कर दिया कि वो किसी से कम नहीं है. हनुमा विहारी ने पहले टेस्ट मैच में 32 रन बनाये जिसमे 4 चौके भी शामिल थे, वही दूसरी इनिंग में उन्होंने 93 रन बनाये, जिसमे 10 चौके और 1 छक्के शामिल हैं. इसके बाद दुसरे टेस्ट मुकबले में उन्होंने पहली ही पारी में 111 रन बनाके अगले टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऐसे में रोहित को मध्यक्रम पर जगह मिलना तो मुश्किल है, लेकिन अगर केएल राहुल की जगह कोई खिलाड़ी नहीं मिलता है तो रोहित तीनो प्रारूपों के सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं.