सिर्फ टूरिस्ट बनकर यूएई जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम-सूर्या नहीं देंगे एक भी मैच में मौका

Published - 20 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 20 Aug 2025, 12:25 PM

Asia Cup 2025: These 3 Players Will Go To UAE Only As Tourists Gautam Surya Will Not Give A Chance In Even A Single Match 1

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।

सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया है। लेकिन यहां पर हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारें बताने वाले हैं, जिन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए यूएई ले जाएंगे। लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना कठिन नजर आ रहा है। कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी, जानिए इस आर्टिकल में...

Asia Cup 2025: सिर्फ टूरिस्ट बनकर यूएई जाएंगे ये 3 खिलाड़ी

कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एशिया कप की स्क्वाड में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्थान दिया है। गेंदबाज का टी-20 फॉर्मेंट में रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। वो अब तक टीम इंडिया के लिए मैचों में 69 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुलदीप ने अच्छा परफॉर्म किया था। इंग्लैंड के खिलाफ कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना था।

लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया था। भारतीय टीम के स्क्वाड में नजर डाले तो अक्षर पटेल टीम में स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी यूएई में परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप करना मुश्किल है। ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज को ही टीम से बाहर रखने का फैसला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले मुश्किलों में फंसे पूर्व कप्तान, इस शर्मनाक हरकत की वजह से जेल जाने की आई नौबत

शिवम दुबे

मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को भी एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्थान दिया है। लेकिन उनकी प्लेइंग-11 में जगह बनना मुश्किल है। टीम में ऑलराउंडर के ऑप्शन के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद है।

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि हर्षित राणा को भी टीम में स्थान दिया जा सकता है। ऐसे में शिवम दुबे की टीम इंडिया में जगह बनना मुश्किल दिख रहा है। शिवम ने भारतीय. टीम के लिए 35 टी-20 मैचों में 531 रन बनाए हैं और 13 विकेट हासिल किए हैं।

जितेश शर्मा

एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्थान दिया है। जबकि टीम में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। संजू ने टी-20 टीम में पिछले काफी वक्त से ये जिम्मेदारी उठा रखी है।

जिसके चलते साफ है कि संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में जितेश शर्मा की प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है। जितेश शर्मा के पास भारतीय टीम के लिए 9 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान खिलाड़ी ने 100 बनाए हैं।

9 सितंबर से हो रही Asia Cup 2025 की शुरुआत

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगदा, जहां पर कुल 8 टीम पार्टिसिपेट करती दिखाई देंगी। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्‍तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। भारतीय टीम को अपना पहला मैच यूएई के साथ 10 सितंबर को खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान और ओमान के साथ मैच खेलना है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होना है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 के लिए ऐलान हुए टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है ये स्क्वॉड, ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं ये 15 खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।