टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी, भले अभी नहीं मिल रही 15 सदस्यीय दल में जगह

Published - 09 Dec 2025, 10:24 AM | Updated - 09 Dec 2025, 10:44 AM

T20 World Cup 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियाँ तेज़ हो चुकी हैं, जिसका आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होगा। इससे पहले भारत को 10 टी20 मैच खेलने हैं। पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को कटक में होगी, और फिर जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच मुकाबले।

ये दोनों सीरीज टीम कॉम्बिनेशन तय करने में अहम रहेंगी। खास बात यह है कि तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला, लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप में वाइल्डकार्ड एंट्री ले सकते हैं।

T20 World Cup 2026 में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगे ये 3 खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी जगह विश्व कप में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर बन सकती है। ये तीन खिलाड़ी हैं—रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत।

रिंकू सिंह को टीम के भरोसेमंद फिनिशर के रूप में देखा जाता है, लेकिन हालिया टी20 सीरीज में उन्हें मौका न मिलना चौंकाने वाला रहा। सीमित अवसरों के बावजूद उन्होंने हर बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, इसलिए वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनकी वापसी की उम्मीद मजबूत है।

यशस्वी जायसवाल को टी20 में कम मौके मिले हैं, लेकिन टेस्ट और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

आईपीएल में भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई अच्छी और मैच जीताने वाली पारियाँ खेली हैं। वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उम्मीद है कि सेलेक्टर्स उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में मौका दे सकते हैं।

ऋषभ पंत भले ही लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन टेस्ट और वनडे में उनके प्रदर्शन ने उन्हें फिर रडार पर ला दिया है। आईपीएल में कप्तानी का अनुभव और मैच-विनिंग बल्लेबाजी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार बनाती है।

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के पास होगी कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले टीम इंडिया ने अपनी नेतृत्व संरचना स्पष्ट कर दी है। सूर्यकुमार यादव को इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान के रूप में बरक़रार रखा गया है।

उनकी अगुवाई में भारत एशिया कप 2025 जीत चुका है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी 2–1 से विजेता रहा। सूर्या का रिकॉर्ड शानदार है—34 मैचों में 27 जीत और 84.40% विन रेशियो, साथ ही अब तक एक भी टी20 सीरीज में हार नहीं।

भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब टीम 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरकर अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी।

वहीं शुभमन गिल को नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो चोट से उभरकर टीम में लौट रहे हैं। यह कप्तान–उपकप्तान जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की बड़ी उम्मीद मानी जा रही है।

T20 World Cup 2026 में किन टीमों से भिड़ेगी भारतीय टीम?

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होने वाला है। इस बार भारतीय टीम को ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जहाँ उनके साथ नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, नामीबिया और अमेरिका की टीमें मौजूद हैं।

टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी, जबकि 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच होगा।

भारत की नजरें अपने तीसरे टी20 विश्व कप खिताब पर टिकी हैं। इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था।

वहीं 2024 टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में मात देकर भारत ने अपना दूसरा खिताब हासिल किया था।

ये भी पढ़े : हर्षित राणा अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये तूफानी तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india yashasvi jaiswal Rinku Singh T20 World Cup 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत - श्रीलंका

7 फरवरी 2026