New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में एक हफ्ते का समय बचा है। 19 सितंबर से चेन्नई में इसके रोमांच का आगाज होगा। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी गई है। IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से 3 खिलाड़ियों का दूसरे टेस्ट मैच में पत्ता कट सकता है। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी इन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ये खिलाड़ी होंगे बाहर
- भारतीय फैंस IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। एक महीने के बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आने वाली है।
- खिलाड़ियों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। ऐसे में टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिहाज से ये मैच खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है।
- हालांकि, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs BAN पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।
पहले मैच में होगी परीक्षा
- यदि ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी इन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। दरअसल, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल को चुना गया है।
- इन तीनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखे तो ये कुछ खास नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप हुए थे, जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़े हो गए।
- वहीं, मोहम्मद सिराज ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन कर फैंस के दिलों को दुखाया था। जबकि ध्रुव जुरेल दिलीप ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
- गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी में देवदत्त पाडिक्कल, ईशान किशन और हर्षित राणा का जलवा देखने को मिला है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है।
- ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो हर्षित राणा, इशान किशन और देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह ले सकते हैं।
- बता दें कि ईशान किशन ने दूसरे चरण की पहली पारी में 111 रन की तूफ़ानी पारी खेली है, जबकि देवदत्त पाडिक्कल ने पहले चरण की दूसरी और दूसरे चरण की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा।