Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आगाज होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमें इस साल की सबसे बड़ी राइवलरी के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया (Team India) ने काफी समय पहले ही 5 टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए धुरंधर खिलाड़ियों का चयन कर लिया था।
इनमें से कुछ खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म मे हैं, जबकि कई खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे ज्यादा मिस करेगी। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये तीन खिलाड़ी..
यह भी पढ़ेंः पंत कप्तान, गिल उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान! BGT वाले 8 खिलाड़ी बाहर
इन 3 खिलाड़ियों को मिस करेगी टीम इंडिया
1.चेतेश्वर पुजारा
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद फैंस के साथ टीम इंडिया ने भी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सबसे ज्यादा याद किया। एक छोर पर पांच दिनों तक विकेट संभालने की जब कभी बात होती है तो उसमे चेतेश्वर पुजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पुजारा इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे।
लेकिन उनकी कमी भारत को सबसे ज्यादा खलेगी। पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने 4 मुकाबलों में 271 रन ठोके थे। उस सीरीज में वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अपनी टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकालने के लिए उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी खड़े होकर ताली बजाई थी।
2.अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया ने 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में ही जीती थी। रहाणे ने 4 मुकाबलों में 268 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। लेकिन इस बार उन्हें भी इस सीरीज से ड्रॉप किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से मिडिल ऑर्डर फेल रहा, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रहाणे को काफी याद किया जाएगा।
3.मोहम्मद शमी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी की उम्मीद हर कोई कर रहा था। खुद चयनकर्ता उनके फिट होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन आखिर में ऐसा नहीं हो सका। फिटनेस की समस्या के चलते वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते तो जसप्रीत बुमराह और उनकी जोड़ी अकेले दम पर भारत को जीत दिला सकती थी।
यह भी पढ़ेंः अफ्रीका टी20 सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सूर्यकुमार यादव, जय शाह भी कर चुके हैं कंफर्म