श्रीलंका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

Published - 26 Nov 2025, 12:06 PM | Updated - 26 Nov 2025, 12:17 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना है, और अगली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को अगस्त 2026 तक का इंतजार करना होगा।

श्रीलंका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। आखिर कौन हो सकते हैं वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से टीम के बारे में बताते हैं...

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले Team India में होंगे बड़े बदलाव

भारतीय टीम (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2026 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दौरा करना है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और अब टीम की निगाहें श्रीलंका सीरीज पर होंगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम काफी में बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं और कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : केएल(कप्तान), रोहित, कोहली, पंत.... अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए ये हैं भारत की अपडेटेड टीम का ऐलान

इन 3 खिलाड़ियों की हमेशा के लिए हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का बुरा हाल हो रखा है। कोलकाता टेस्ट मैच में हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम लगभग हार की कगार पर खड़ी हुई है और 2-0 से सीरीज हारने वाली है। इस शिकस्त का असर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखने मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है जो सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन को गुवाहाटी टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला, लेकिन दोनों पारियों में वह सुपर फ्लॉप हुए। पहली पारी में उनके बल्ले से 15 रन निकले, तो दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए।

इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में बस नीतीश कुमार रेड्डी की भी टीम से छुट्टी हो सकती है। नीतीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट में रोल क्या है वही समझ में नहीं आ रहा है। उनसे गेंदबाजी भी कम करवाई जाती और जब बल्लेबाजी का मौका आता है तो उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें : ROC vs AST 22nd T10 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन करेंगे बल्ले और गेंद से कमाल? जानें आज के मैच की पूरी रिपोर्ट

Tagged:

team india Sai Sudarshan Dhruv Jurel Nitish Kumar Reddy ind vs sri
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत- श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज साल 2026 में खेली जानी है।