गौतम गंभीर के इस्तीफा देते ही संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 3 खिलाड़ी, 12 हजार रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनके साथ ही ये 3 खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
gg

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं के घर में है। इस सीरीज पर कई चीजें निर्भर करेगी। भारतीय टीम (Team India) को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए क्वालिफाई करना है तो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करना होगा।

अगर टीम इंडिया से कहीं चूक हुई तो ना सिर्फ डबल्यूटीसी का सपना टूटेगा, बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भी हेड कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। गंभीर के कोच पद से हटते ही तीन भारतीय खिलाड़ियों का सफर भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। आखिर कौन हैं ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं..

1.रोहित शर्मा

rohit

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस्तीफा देते के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनका आगे का सफर ऑस्ट्रेलियाई दैरे पर ही टिका हुआ है। उनके लिए WTC 2025 का फाइनल आखिरी माना जा रहा है।

लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में हार के साथ उनके सफर पहले भी खत्म हो सकता है। रोहित ने भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को 12 में जीत और 7 में हार मिली है जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

2.विराट कोहली 

virat test

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछले 5 सालों में उनके बल्ले से 2 ही टेस्ट शतक निकले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। विराट ने टीम इंडिया के लिए 118 टेस्ट मुकाबलों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं।

3.रविचंद्र अश्विन 

ash

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन (R Ashiwn) पर संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है। क्योंकि भारत को लंबे समय तक अब अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी। विदेश में अश्विन के टेस्ट खेलने की संभावनाएं कम ही रहती है। ऐसे में बीजीटी के बाद अश्विन भी संन्यास लेने की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 536 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के छूट जाएंगे पसीने, भारतीय बल्लेबाजों को घायल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल

r ashwin Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma