इंग्लैंड दौरे के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे हुए बंद

Published - 03 Aug 2025, 11:52 AM | Updated - 03 Aug 2025, 12:07 PM

These 3 Players Will Announce Their Retirement As Soon As England Tour Ends All Doors Closed For Their Return To Team India 1

भारतीय टीम (Team India) को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड टीम की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल हुई थी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में जीत की कोशिश में लगी है, अब कप्तान शुभमन गिल की बिग्रेड भी जीत हासिल करने में चूक गई है। ओवल के मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को हर हालात में जीत हासिल करनी होगी, वरना भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी।

इंडियन क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद ही टीम इंडिया (Team India) के तीन धुरंधर खिलाड़ियों के करियर पर भी विराम लगने वाला है। माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड दौरे के साथ ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को आगामी सीरीज में मौका शायद न दें, इसके चलते अब दिग्गजों के टेस्ट करियर पर विराम लग सकता है। एक खिलाड़ी ने तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम को परेशान कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Team India के लिए खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, इंग्लैंड दौरे पर किया ऐसा प्रदर्शन जिसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे मौका

इंग्लैंड दौरे संग ही Team India से खत्म होगा 3 खिलाड़ियों का करियर

अजिंक्य रहाणे

These 3 Players Will Announce Their Retirement As Soon As England Tour Ends All Doors Closed For Their Return To Team India

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम में आखिरी मौका साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था। लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 37 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इस साल बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी की थी।

लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में खेलने का मौका नहीं मिला। वो भारतीय टीम के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जहां पर उन्होंने 12 शतक के साथ ही 5077 रन भी बनाए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के साथ ही उनके करियर पर भी विराम लग सकता है।

अजिंक्य रहाणे के करियर के आंकड़े

प्रारूपमैचरनऔसतशतकअर्धशतकचौकेछक्के
टेस्ट85507738.46122657835
वनडे90296235.2632429333
टी202037520.83012616
प्रथम श्रेणी2011400045.164159168799

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी का इंतजार है। उन्हें साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मौका मिला था। इसके बाद से वो टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद माना जा रहा था कि चेतेश्वर पुजारा को टीम में खेलने का मौका मिलेगा।

लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी वापसी नहीं कराई, जिसके बाद अब टीम इंडिया की युवा बैटिंग लाइन-अप को देखने के बाद कहा जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा की वापसी टीम में मुश्किल है, जिसके चलते वो खुद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा के करियर के आंकड़े

प्रारूपमैचरनउच्चतम स्कोरशतकअर्धशतकचौकेछक्के
टेस्ट1037195206*193586316
वनडे551270040
प्रथम श्रेणी27821301352*6681267064

इशांत शर्मा

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) की ओर से रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम भी शामिल हो सकता है। 36 साल के इशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला है। इशांत शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था। लेकिन अब उनके करियर पर विराम लग सकता है।

इशांत शर्मा के करियर के आंकड़े

प्रारूपमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ बॉलिंगऔसत4 विकेट5 विकेट10 विकेट
टेस्ट1053117/7432.4010111
वनडे801154/3430.98600
टी201482/3450.00000
प्रथम श्रेणी1544867/2428.5721162

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव हुए टीम से बाहर

Tagged:

team india ajinkya rahane bcci cheteshwar pujara Ind vs Eng ishant sharma cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर