रणजी ट्रॉफी 2024 में गेंद-बल्ले से कहर बरपाने वाले इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, इस सीरीज में देंगे डेब्यू

Published - 10 Mar 2024, 12:35 PM

Ranji Trophy 2024 में गेंद-बल्ले से कहर बरपाने वाले इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, इस सीरी...

sachin baby

घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन बेबी (Sachin Baby) रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान ओर खिंच लिया है. जूनियर सचिन ने इस मौजूदा रणजी सीजन में 7 मैचों की 12 पारियों में 69.08 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 830 रन ठोक दिए हैं. इस परफॉर्मेंस के बाद चयनकर्ता सचिन बेबी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.

2. एन जगदीशन

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) का कहर देखने को मिला. जगदीसन युवा टैलेंट बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कुल 9 मैच खेले. जिनकी 13 पारियों में 70 से ऊपर की औसत से 816 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से रेलवे के खिलाफ सर्वाधिक नाबाज 245 रनों की पारी देखने को मिली. नारायण जगदीसन को भी बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकते हैं.

3. साई किशोर

Sai Kishore

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम बाए हाथ स्पिनर गेंदबाज साई किशोर है. जिन्हे पिछले साल नेपाल के खिलाफ टी20I में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला. रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में साई किशोर ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 60 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी.

जबकि गेंदबाजी में जलवा दिखाते हुए 6 बार 4 विकेट लिए. जबकि 2 बार 5 विकेट लिए और 1 बार 6 विकेट लेने में सफल रहे. साई रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर रहे. उन्होंने 9 मैचों में 53 विकेट अपने खाते में जोड़े. इस युवा खिलाड़ी को बांग्लादेश दौर पर स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिलता है तो साई ऑल राउडर की भूमिका अदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: RCB के 36 रन पर ऑलआउट होने का टूटा रिकॉर्ड, महज 16 रन पर ढेर हुई इस टीम ने रचा शर्मनाक इतिहास, खाता भी नहीं खोल सके 5 बल्लेबाज

Tagged:

Ranji trophy 2024 Sai Kishore Narayan Jagadeesan Sachin baby
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर