ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं जायेंगे एशिया कप में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी, कप्तान सूर्या खुद निकाल रहे अब इन्हें बाहर

Published - 30 Sep 2025, 11:50 AM | Updated - 30 Sep 2025, 12:08 PM

These 3 Players Who Flopped In Asia Cup 2025 Will Not Go To Australia Series Captain Surya Himself Is Now Throwing Them Out

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। एशिया कप 2025 की विनिंग टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी नजर आएंगे।

लेकिन यहां पर हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में शामिल थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में वो टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। खुद कप्तान सूर्या उन्हें बाहर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले 16 खिलाड़ियों के नाम तय

हर्षित राणा

एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में स्थान मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में उन्हें बाहर किया जा सकता है। एशिया कप (Asia Cup 2025) में हर्षित राणा को दो मैच खेलने का अवसर मिला था। ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने 13 रनों की नाबाद खेली थी और 25 रन खर्च करके एक ही विकेट ले सके थे।

इसके बाद दुबई के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वो काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि हर्षित राणा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव उनके एशिया कप (Asia Cup 2025) में मिले मौकों पर खास परफॉर्मेंस न देने के चलते उन्हें बाहर कर सकते हैं।

रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम से बाहर किया जा सकता है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रिंकू सिंह पूरे सीजन बैंच पर रहे थे। लेकिन फाइनल मैच से पहले हार्दिक पांड्या की इंजरी की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान मिला।

सिर्फ ये ही नहीं खिताब की जीत के लिए आखिरी रन भी रिंकू सिंह के बैट से निकला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में उन्हें बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर ऑलराउंडर खिलाड़ी को कप्तान सूर्या मौका दे सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसा उनकी फिटनेस के चलते हो सकता है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार्दिक पांड्या ने कई अहम विकेट लेने के साथ ही रन भी बनाए। लेकिन फाइनल मैच से पहले वो चोटिल हो गए थे। ऐसे में मुमकिन है कि बोर्ड उनकी फिटनेस की समस्या को देखते हुए हार्दिक को आराम का मौका दे।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज का पूरीा शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला29 अक्टूबर, बुधवारमनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा31 अक्टूबर, शुक्रवारमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा02 नवंबर, रविवारबेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा06 नवंबर, गुरुवारबिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां08 नवंबर, शनिवारद गाबा, ब्रिस्बेन

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। ये आर्टिकल एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखा गया है। हालांकि, इसमें बदलाव की संभावना है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन गिल नहीं ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

Tagged:

Suryakumar Yadav hardik pandya Rinku Singh ind vs aus india vs australia harshit rana cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है।

भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।