ये 3 खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में Rohit Sharma को कर सकते हैं रिप्लेस, लिस्ट में शामिल हैं उनके जिगरी दोस्त का नाम
Published - 07 May 2025, 10:33 PM | Updated - 07 May 2025, 10:34 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट करियर शानदार रहा है. लेकिन, इस प्रारूप में कप्तान के रूप में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जिसकी वजह से उनके ऊपर काफी दबाब बढ़ता जा रहा है. वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा ऑफिशियली रूप से 7 मई टेस्ट प्रारूप से कप्तानी को इस्तीफा दे दिया है. वहीं अगले महीने जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. उससे परले बीसीसआई टेस्ट प्रारूप के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकता है. उससे पहले जान लीजिए ये 3 खिलाड़ी है बड़े दावेदार, जिन्हें बीसीसीआई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.
1. शुभमन गिल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को नए कप्तान रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई शुभमन गिल टेस्ट में नया कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. बता दें कि गिल को कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं. इस टी20 प्रारूप में जिम्मेबाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों में कैप्टेंसी मिली. वहीं आईपीएल में गुजरात के लिए कप्तानी करते हैं. जिसकी वजह से गिल को इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
2. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सुत्रों की माने तो जस्सी को फुल टाइम कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है. बुमराह भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें भारत को 1 जीत और 2 टेस्ट में हार मिली. बता दें कि बुमराह सीनियर खिलाड़ियों में से एक है. ऐसे में बीसीसीआई उनकी ओर भी जा सकता है.
3. केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल है. जिन्हें टेस्ट में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि केएल राहुल को साल 2022 में 3 मैचों में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला. केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने 2 टेस्ट जीते और 1 मैच में हार मिली. बता दें कि लोकेश राहुल टेस्ट में कप्तानी के लिए बीसीसीआई की पसंद हो सकते हैं. कैप्टेंसी करने का पूरा अनुभव है. आईपीएल में पंजाब, लखनऊ जैसी टीमों के लिए नेतृत्व कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: भारतीय राष्ट्रगान का अपमान कर रहा था MS Dhoni का चेला, कैमरा आते ही सुधारी अपनी गलती, VIDEO वायरल
Tagged:
Rohit Sharma Shumban Gill kl rahul jasprit bumrah