तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस के कोटे से मिली एशिया कप में जगह! नहीं तो ये 3 बल्लेबाज है असली हकदार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Tilak Varma को मुंबई इंडियंस के कोटे से मिली एशिया कप में जगह! नहीं तो ये 3 बल्लेबाज है असली हकदार

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. टी20 में अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. अपने पहले वनडे मैच में उन्होंने किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. युवा खिलाड़ी ने फील्डिंग में कैच छोड़ा, गेंदबाजी में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके और बल्लेबाजी में भी निराश किया.

वह महज 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इस प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 के लिए इस युवा खिलाड़ी की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी. ऐसे में आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे

संजू सैमसन

publive-image

एशिया कप 2023 के लिए संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया था. हालांकि, तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता था. संजू के शामिल होने से टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत हो सकता था. वह टीम के लिए तूफानी पारी भी खेल सकते हैं. इसके बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी.

उन्होंने 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 51 रन की पारी खेली थी. ऐसे में वह तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल हो सकते थे.

यशस्वी जयसवाल

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की, उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेली. इसके बाद टी-20 सीरीज में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया.

ऐसे में वह तिलक वर्मा (Tilak Varma)की जगह एक अच्छे विकल्प हो सकते थे. यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 88.67 की औसत से 266 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 5 टी-20 मैचों में 33 की औसत से 132 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

एशिया कप 2023 के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता था. रुतुराज ने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली है. वह भी अच्छा खेल सकते थे. हल्के मौसम के अंतरराष्ट्रीय आँकड़े अच्छे नहीं हैं. रुतुराज ने अब तक 2 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.

वनडे में उन्होंने अब तक सिर्फ 27 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 212 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन रहा है. लेकिन अगर घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 28 मैच खेले हैं. इसमें गायकवाड़ ने 47 पारियों में 42.19 की औसत से 1941 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: “अब पाकिस्तान को शांति मिलेगी”, शोएब अख्तर ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, बांग्लादेश से हारने पर की गजब बेइज्जती

Sanju Samson yashasvi jaiswal