अफ्रीका टी20 सीरीज टीम में जगह बनाने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, कोच गंभीर की सिफारिश से मिला मौका
Published - 05 Dec 2025, 12:33 PM | Updated - 05 Dec 2025, 12:37 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई अहम खिलाड़ियों को चुना गया है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो जगह डिजर्व नहीं करते थे लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gamhhir) की सिफारिश से टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
आखिर वो कौनसे 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश के बाद टीम में जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिली है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इस टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी है जो शायद टीम में जगह डिजर्व नहीं करते थे।
Gautam Gambhir की सिफारिश से मिली इन 3 खिलाड़ियों को जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिनकी T20 में जगह नहीं बनती थी क्योंकि उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था और उनसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम से बाहर बैठे हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश की वजह से उन्हें टीम में मौका मिला है।
इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और शुभमन गिल का नाम शामिल है जिनका प्रदर्शन बीते समय में T20 फॉर्मेट में खराब रहा है लेकिन टीम में उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से जगह मिली है।
खराब प्रदर्शन के बावजूद मिली टीम में जगह
भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों की बात की जाए तो लगातार इन्हें हर सीरीज में भारत की टीम में मौका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा दिया जा रहा है, लेकिन जो डिजर्विंग खिलाड़ी है वह टीम का हिस्सा नहीं है जिसमें रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
हर्षित राणा की बात की जाए तो अब तक उन्होंने पांच T20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं लेकिन सिर्फ पांच विकेट ही हासिल किये हैं। लगभग हर सीरीज में हर्षित राणा का T20 में रिकॉर्ड खराब है लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत की T20 टीम में जगह दे दी गई है। वहीं शमी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें फिट होने के बावजूद जगह नहीं मिली है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।