अफ्रीका टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली थी जगह, लेकिन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर निकाल रहे अगरकर

Published - 18 Dec 2025, 11:13 AM | Updated - 18 Dec 2025, 01:13 PM

New Zealand

भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला जनवरी 2026 में खेली जानी है। फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। अफ्रीका सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में खेलने वाले तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिसे अजीत आगरकर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका सीरीज में खेलने वाले यह तीन खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं फिर भी उन्हें टीम में जगह मिली। लेकिन अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला से इन तीन खिलाड़ियों का पत्ता अजीत अगरकर के द्वारा काटा जा सकता है। टी20 श्रृंखला जो दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत अभी खेल रहा है फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है और अब टीम के निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की अकड़ में खेल गया तीनों टी20 मैच

New Zealand के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर यह तीन खिलाड़ी

भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच 21 जनवरी से खेली जाने वाली पांच मातु की टी20 श्रृंखला में टीम के मुख्य चयन करता अजीत आगरकर टीम से शिवम दुबे, शुभमन गिल, और शाहबाज अहमद को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से अजीत आगरकर के द्वारा बाहर किया जा सकता है। गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं इसी वजह से उन्हें शायद उन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मौका मिले। तो वही शिवम दुबे का प्रदर्शन भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं रहा है।

शिवम दुबे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप रहे। किसी भी मुकाबले में उनसे रन नहीं बन सके। इसी वजह से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें जगह मिल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। दुबे की जगह सतीश कुमार रेड्डी को को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।

शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल की हो सकती है टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही है टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम में बाएं हाथ के स्पिन ऑल राउंडर शाहबाज अहमद को भी जगह मिली। टीम के परमानेंट ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल बीमारी की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए इसी वजह से रिप्लेसमेंट के तौर पर शाहबाज को टीम में लाया गया। लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 श्रृंखला तक अक्षर पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उनकी टीम में एक बार फिर से वापसी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: अहमदाबाद में होने वाले अंतिम टी20 के लिए भारत की टीम आई सामने, सूर्या(कप्तान) हार्दिक, अभिषेक, तिलक.....

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

5 मैच

3 मैच
GET IT ON Google Play