टीम इंडिया (Team India) में खेलने का हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन, चंद किस्मत वाले ही खिलाड़ी होते है जो अपने देख के लिए खेल पाते हैं. मगर, आपको 3 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको भारतीय क्रिकेट टीम में चुना तो गया. लेकन, डेब्यू करने से चूक गए. अभी तक इन प्लेयर्स का भारत के लिए खेल पाने का सपना अधूरा है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं....
1. राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. जिसकी वजह से उन्हें साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया गया था.
इसके बाद उन्हें साल 2022 में आयरलैंडे खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया. लेकिन, उन्हें इन दौरे पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौक नहीं मिला सका है. बता दें कि साल 2024 में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें उनका भारत के लिए खेल पाने का सपना पूरा हो सकता है.
2. प्रियांक पांचाल
घरेलू क्रिकेट में प्रियाक पांचाल की तूंती बोलती है. क्योंकि उन्होंने FC प्रारूप में 120 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 196 पारियों में 8423 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 27 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं नाबाद सर्वाधिक 334* रनों की पारी खेली.
बता दें कि साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रियांक पांचाल को चुना गया था. लेकिन. उनका टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का सपना अधूरा- अधूरा रह गया.
3. अभिमन्यु ईश्वरन
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम टैलेंटेड खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन का है. घरेलू क्रिकेट सरफराज खान के बराबर रूतबा रखते हैं.अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) में के लिए खेल पाने की ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.
हालांकि, पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया था, लेकिन, वह एक भी मैच नहीं खेल सके. अभिमन्यु को भारतीय में शामिल होने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.