IND vs BAN: ये 3 खिलाड़ी टी20 सीरीज में मौका पाने के थे हकदार, BCCI की राजनीति के चलते हुए बाहर
Published - 29 Sep 2024, 09:56 AM

Table of Contents
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। सूर्यकुमार याद की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 में जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं।
लेकिन इस बार हुए टी20 टीम सिलेक्शन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। तो वहीं कुछ अच्छे प्रदर्शन की वजह के बावजूद बीसीसीआई की राजनीति का शिकार हो गए। उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जिनके बारे में आज हम बात करेंगे।
यह भी पढ़िए- “मैं जल्द ही रिटायर…”, रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान, जानिए कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा
IND vs BAN T20 सीरीज का ऐलान
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और मुकेश कुमार तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी के सपने देखे थे। लेकिन गौतम गंभीर ने इन तीनों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। घरेलू क्रिकेट में तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है उसके बाद भी इनको मौका क्यों नहीं दिया गया।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट गायकवाड़ को मौका दे सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ ने इंडिया सी की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया था।
ईशान किशन
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को भी बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया गया है। एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के बाहर होने के साथ ही ईसान किशन की टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल हो गई ती।
लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया और शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया। हाल ही में उन्होंने गुच्ची-बाबू और दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने शतक भी जड़ा था। लेकिन शायद टीम इंडिया (IND vs BAN) में वापसी के लिए इतना काफी नहीं था।
मुकेश कुमार
मुकेश कुमार को भारतीय टीम में टीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया था। इस दौरान उन्होंने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच विशाखापटनम में खेला था।
जिसकी दूसरी पारी में उन्होंने एक बल्लेबाज को आउट किया था। वन-डे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तो वहीं जिमबाब्वे के खिलाफ हरारे में इसी साल उन्होंने टी20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY
Tagged:
IND vs BAN t20 series Ruturaj Gayakwad ISHAN KISHAN