Ajit Agarkar: भारतीय टीम अगले महीने तक ब्रैक पर है. कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है. लेकिन, 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए BCCI ने 4 टीमों का ऐलान कर दिया है. जिसमें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, मुख्यचनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 3 ऐसे खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं किया है जो दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के बड़े दावेदारों में से एक थे.
1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ करीब 3 साल से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहे हैं.बता दें कि पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. जहां उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है.
वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वनडे कप में नॉर्थेम्प्टशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं शॉ ने अब तक 8 मैचों में 42.88 के औसत से 343 रन बनाए हैं. जिसके बाद माना जा रहा था कि उनकी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में जगह मिल सकती है. लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें शामिल नहीं किया.
2. अजिंक्य रहाणे
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कार्यकाल में अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. क्योंकि, उन्हें आखिरी बार पिछले साल WTC 2023 में खेलते हुए देखा गया था. मगर, रहाणे ने वापसी के लिए उम्मीद नहीं छोड़ी है.
उन्होंने दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में नहीं चुने जाने के बाद विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रहाणे बढ़ती उम्र के साथ घातक बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता रहाणे वनडे कप में लीसेस्टरशायर की टीम का हिस्सा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में हैम्पशायर के खिलाफ 70 और ग्लूस्टरशायर के विरूद्ध 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
3. युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है. जिन्हें मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक सिरे से नकार दिया है. माना ऐसा लगता हैं कि अगरकर चहल को मौका नहीं देने का मन बना चुके हैं.जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गई. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. लेकिन, चहल का नाम गायब था.
वहीं अब दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में 61 प्लेयर्स का का सिलेक्शन हुआ है. मगर, इस घरलू टूर्नामेंट में भी उन्हें बाहर का रास्ता दिया दिया. चहल अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने वनडे कप में पहले ही मैच में 5 विकेट लेने का करिश्मा किया था. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर चहल का सिलेक्ट होना बनता था.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह ने KKR छोड़ने का किया फैसला, खुद बयान देकर मालिक शाहरूख खान को दिया झटका