सिर्फ बैग उठाने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए ये 3 खिलाड़ी, कोच गंभीर ने पांचों टेस्ट मैचों में नहीं दिया मौका

Published - 31 Jul 2025, 06:59 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:38 PM

England Tour 1

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच जारी पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर दोनों टीमें पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने हैं. सीरीज में दो मुकाबले गंवाने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ चुकी है. ऐसे में यदि भारत यह मैच हारता है या मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा. लिहाज़ा, टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला "करो या मरो" जैसा बन गया है.

यह भिड़ंत अपने नाम करने के लिए मेहमान टीम कड़ी मेहमान-मशक्क्त करने वाली है. ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव देखने को मिले हैं. करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्ण को इस अहम मैच में खेलने का मौका मिला है. लेकिन टीम के तीन स्टार खिलाड़ी एक बार फिर नजरअंदाज हो गए हैं. पूरी सीरीज अपने मौके का इंतज़ार करने के बावजूद गौतम गंभीर ने इन्हें आखिरी मैच (England vs India) के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया. तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

सिर्फ बैग उठाने के लिए England दौरे पर गए ये 3 खिलाड़ी

कुलदीप यादव

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं. अपनी विविधतापूर्ण स्पिन और विकेट लेने की काबिलियत के दम पर वह किसी भी विपक्षी बल्लेबाज़ी क्रम को दबाव में लाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में यह अपेक्षा की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.

हालांकि, पूरी सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, और वह निरंतर बेंच पर ही बैठे नज़र आए. उनके लगातार नज़रअंदाज़ किए जाने से चयन नीति पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब जब टीम को स्पिन आक्रमण में गहराई की आवश्यकता महसूस हो रही थी.

अर्शदीप सिंह

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत इंग्लैंड (England vs India)के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. इस फैसले ने चयन नीति को लेकर क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्हें पूरे दौरे पर टीम के साथ बनाए रखा गया, लेकिन उनकी भूमिका नेट गेंदबाज़ तक सीमित रही. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उम्मीद जताई जा रही थी कि अर्शदीप सिंह को ओवल टेस्ट में पदार्पण का मौका मिलेगा.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि वह अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल कर सकते हैं. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्ण को एक बार फिर मौका देकर सभी को चौंका दिया. 29 वर्षीय गेंदबाज़ का इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैचों में महंगे साबित हुए थे, जबकि युवा तेज़ गेंदबाज़ घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन

भारतीय बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर टीम इंडिया के साथ दौरे पर तो गए, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों (England vs India) की टेस्ट सीरीज़ में वह बतौर रिज़र्व ओपनर टीम में शामिल थे, लेकिन कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक भी मैच में आज़माने की ज़रूरत नहीं समझी.

29 वर्षीय ईश्वरन लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इंडिया ए के लिए भी विदेशों में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. इसके बावजूद वह इंग्लैंड के खिलाफ भी डेब्यू नहीं कर सके. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर सिर्फ बैग उठाने के लिए ही गए हैं.

यह भी पढ़ें: ओवल में अपना फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे करुण नायर, इस खिलाड़ी के कारण गंभीर अभी निरंतर देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir Arshdeep Singh Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran kuldeep yadav England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर