विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. करीब 16 साल पूरे होने को जा रहे हैं. जब से वह भारतीय टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं 36 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी साल 2007 से भारत के लिए खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी संन्यास लेने की उम्र में लगातार तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसकी वजह इन 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है. जिसके वह पूरे हकदार है. आइए विस्तार से जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल की उम्र में टीम इंडिया का अभिन्न अंग बने हुए हैं. जिसकी वजह से सफेद बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं मिल पा रहा है. पुजारा शानदार फॉर्म में होने के बावजूद रणजी खेलने पर मजबूर है. उनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है.
उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में 78.10 की शानदार औसत से 781 रन बनाए हैं. तब भी बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के स्क्वाड में शामिल नहीं किया. बता दें कि भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके पुजारा पिछले साल जून में टेस्ट मैच खेला था जब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके.
2. सचिन बेबी
इस लिस्ट में दूसरा नाम आपको तोड़ा हैरान कर सकता है. क्योंकि सचिन बेबी घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान की लिस्ट में आते हैं. उन्होंने रणजी में दबाकर रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में सचिन का बल्ले रनों का अंबार देखने को मिला. वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर है, उन्होंने 7 मैचों में 83 की बेहतरीन औसत से 830 रन बनाए हैं.
हालांकि, ऐसे खिलाड़ियों को असल में टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए. लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया पर कुंडली मारकर बैठे हैं. जिसकी वजह से टैलेंटेड खिलाड़ियों को चांस नहीं मिल पा रहा है.
3. मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मंयक अग्रवाल का है जो 2 बार टेस्ट क्रिकेट मेंहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. मयंक ने साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी. लेकिन, अग्रवाल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला
मंयक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का टेम्परामेंट रखते हैं. ता दें कि मयंक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 के औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. अगर भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेते हैं तो अग्रवाल भारत के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI इस रन मशीन को नहीं दे रही मौका, तो गोवा खिलाफ ठोके 171 रन, रणजी में ठोक चुका है 27 शतक और 33 अर्धशतक