CSK की आन-बान-शान को इन 3 खिलाड़ियों ने किया दागदार, अब सबसे फुस्सी टीम में होने लगी है गिनती, धोनी भी नहीं बचा पाए लाज

Published - 03 May 2025, 12:42 PM | Updated - 03 May 2025, 12:46 PM

Csk Lost Trophy 3 Player Culprit

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट (CSK) में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन गई। लीग की सबसे सफल टीम में शामिल सीएसके लगातार प्वाइंट्स टेबल में भी सबसे निचले पायदान पर है। जिसका दारोमदार टीम के उन खिलाड़ियों को भी जाता है, जिनपर फ्रैंचाइजी ने करोड़ों की कीमत खर्च की है। इन तीनों खिलाड़ियों को टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स में गिना जाता है। लेकिन इस सीजन इनके परफॉर्म ने करने की वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर है। खुद कप्तान धोनी भी टीम को बाहर होने से नहीं बचा सके हैं।

रविचंद्रन अश्विन

Csk Lost Trophy 3 Player Culprit 1

आईपीएल 2025 में सीएसके (CSK) ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को 9.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था। खिलाड़ी पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पूरा विश्वास जताया, लेकिन वो इस विश्वास पर खरें नहीं उतर सके। अश्विन ने इस सीजन 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही लिए हैं। दिग्गज खिलाड़ी द्वारा टीम को पूरी तरह से सपोर्ट नहीं मिला। वो विरोधी टीमों पर सीएसके का दबदबा बरकरार रखने में नाकाब रहे। जिसकी वजह से ऑलराउंडर का नाम निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में गिना जा रहा है।

मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को 13 करोड़ की कीमत के साथ ही रिटेन किया था। लेकिन खिलाड़ी कुछ खास परफॉर्म करने में असफल रहा है। मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले 8 मैच में 9 विकेट ही हासिल किए हैं। गेंदबाज से फ्रैंचाइजी को काफी उम्मीदें थी, जिनपर वो सफल नहीं हो सके। चेन्नई टीम के दिग्गज गेंदबाज ने इस साल सभी को निराश किया है। कप्तान धोनी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन से नाखुश दिखे हैं।

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2025 राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए अहम सीजन हो सकता था। खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठे हैं। सीएसके ने खिलाड़ी पर 3.40 करोड़ का दांव लगाया था। लेकिन उनकी निराशाजनक फॉर्म की वजह से खिलाड़ी को सिर्फ 5 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। इन 5 मैचों में उन्होंने 11 की औसत और सिर्फ 96 के स्ट्राइक रेट से 55 रन ही बनाए थे। वो सीएसके ( CSK) के लिए रन बनाने में असफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IPL के भरोसे ही चल रहा है इस भारतीय खिलाड़ी का घर, नहीं तो जाने कब रोड पर जिंदगी बिताने को हो जाता मजबूर

Tagged:

chennai super kings csk MS Dhoni r ashwin Rahul Tripathi Matheesha Pathirana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.