T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्ट्राइकरेट से खेलने वाले 3 बल्लेबाज, टेस्ट से भी धीमी की बल्लेबाजी

Published - 31 May 2024, 12:15 PM

Kumar Sangakkara, Kane Williamson and Martin Guptill are the slowest batsmen in the T-20 World Cup.

T20 World Cup: बढ़ते दिनों के साथ टी-20 क्रिकेट आक्रामक बल्लेबाजी के लिए अपनी नई पहचान बना रहा है. टी20 में अब सभी देश एग्रेसिव बैटिंग करना चाहते हैं और शायद इसलिए ही अब इस फॉर्मेट में 200 रन का स्कोर औसतन माना जा रहा है. 20 ओवर के इस गेम में बल्लेबाज़ों से आक्रमता के साथ बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जाती है.

बीते आईपीएल सीज़न में कई मैचों में बड़े स्कोर बने. खासकर बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया. वहीं अब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की भी शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से हो रही है. लेकिन इससे पहले आपको टी20 विश्व कप में सबसे धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज़ों की सूची जान लेना बेहद ही जरूरी है.

कुमार संगकारा

  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में कुमार संगकारा का नाम आता है. वे तीनों ही फॉर्मेट के बेहतरनी बल्लेबाज़ थे. लेकिन बात जब टी-20 विश्व कप (T20 World Cup)में रन बनाने की आती थी तो संगकारा की गाड़ी थोड़ी धीमी पड़ जाती थी.
  • वे टी20 विश्व कप में सबसे धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करने के मामले में नंबर 1 पर है. संगकारा ने विश्व कप के 31 टी-20 मैचों में 661 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 112.2 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
  • वहीं संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच में 12400 रनों को अपने नाम किया है. 404 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के नाम 14234 रन हैं. इसके अलावा 56 टी-20 मैच में उन्होंने 1382 रनों को अपने नाम किया.

केन विलियमसन

  • न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड टेस्ट और वनडे प्रारूप में काफी शानदार है. लेकिन टी20 में विलियमसन एक आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
  • विलियमसन विश्व कप 2024 में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी संभालेंगे. लेकिन टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में विलियमसन काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 25 मैचों में 699 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.8 का रहा है. विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच में 8743 रन बनाए हैं. जबकि 165 वनडे मुकाबले में उन्होंने 6810 रन बनाए हैं. वहीं 89 टी-20 मैच में इस बल्लेबाज़ के बल्ले से 2547 रन निकले हैं.

मार्टिन गप्टिल

  • न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई विस्फोटक पारियां से कीवी टीम को जीत दिलाई है. लेकिन टी-20 विश्व कप में मार्टिन के नाम धीमी बल्लेबाज़ी करने के लिस्ट में तीसरा स्थान है.
  • मार्टिन ने टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के 28 मैच में 617 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.2 का रहा है. इंटरनेशनल आंकड़ो पर एक नज़र डाले तो उन्होंने 47 टेस्ट मैच में 29.38 की औसत के साथ 2586 रनों को अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा 198 वनडे मुकाबले में गप्टिल ने 41.73 की औसत के साथ 7346 रन बनाए हैं. टी-20 के 122 मैच में इस खिलाड़ी ने 31.81 की औसत के साथ 3531 रनों को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

Tagged:

Kane Willaimson Martin Guptill Kumar Sangakkara T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.