श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज चुने जाने का हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, रियान पराग खा गए तीनों की जगह 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
These three players should get a chance in place of Riyan Parag in ODI series against Sri Lanka.

Riyan Parag: भारतीय टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा. 27 जुलाई से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होगा, जबकि वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अगस्त से खेला जाएगा.

वनडे सीरीज़ के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रियान पराग (Riyan Parag)को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन उनकी जगह तीन खिलाड़ी को वनडे सीरीज़ में मौका पाने के असली हकदार थे. इन तीन खिलाड़ियों ने भारत के लिए खेलते हुए वनडे प्रारूप में कमाल किया है.

संजू सैमसन

  • विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson)ने अपने इंटरनेशल करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. अपने 9 साल के करियर में संजू अब तक अपनी जगह को भारतीय टीम में स्थाई नहीं कर पाए हैं. सैमसन को एक सीरीज़ के लिए चुना जाता है तो दूसरी सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाता है.
  • अपने आखिरी वनडे मुकाबले में भारत की ओर से खेलते हुए संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी. उन्होंने 114 गेंद में 108 रन बनाए थे.
  • बावजूद इसके उन्हें वनडे सीरीज़ से नजरअंदाज़ कर दिया गया. वहीं ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में सैमसन ने अपने आखिरी मैच में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

साई सुदर्शन

  • बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को ने आईपीएल 2023 और 24 में खासा प्रभावित किया था. आईपीएल 2024 में सुदर्शन ने सीएसके के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी. उनका चयन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-2-0 सीरीज़ के लिए भी किया गया था.
  • लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सुदर्शन को पहली बार वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
  • उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में अर्धशतक जमाया था. इस सीरीज़ में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले भारत के लिए खेले गए अब तक 3 वनडे मुकाबले में साई सुदर्शन ने 63.50 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं.
  • इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रियान पराग (Riyan Parag)को मौका दिया गया.

रिंकू सिंह

  • आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद रिंकू सिंह को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया गया. पहले उन्हें टी-20 फॉर्मेट में अज़माया गया. बाद में उन्हें भारत के लिए वनडे भी खेलने का मौका मिला.
  • टी-20 की तरह ही रिंकू ने अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा वनडे में भी दिखाया. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया था.
  • उन्होंने भी 2 मैच में 27.50 की औसत के साथ 55 रन बनाए थे. रिंकू के पास वनडे प्रारूप में भी रन बनाने की काबिलियत है. वो आखिरी क्षणों में आकर टीम के  लिए एक फीनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में रिंकू भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे दौरे से नज़रअंदाज़ किए गए.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

team india Sanju Samson IND vs SL Riyan Parag Rinku Singh Sai Sudharsan