टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने संन्यास से मारा यू-टर्न, अब 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मिली जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 3 players returned from retirement to play T20 World Cup 2024 and also got a place in the squad

पाकिस्तान के स्पिन ऑल राउंडर इमाद वसीम ने टीम में मौका नहीं मिलने पर पिछले साल 24 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, उन्होंने 4 महीनों के बाद ही PCB से मिलकर अपने संन्यास से यूटर्न ले  लिया.

इमाद वसीम को टी20 विश्व कप 2024 टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)  के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्हें इस  इवेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलते हुए देखा जाएगा. बता दें कि इमाद ने 55 वनडे खेले हैं. जिसमें 5 अर्धशतक की मदद से 986 रन बनाए हैं और 44 विकेट अपने खाते में जोड़े.  इसके अलावा  टी20 में 72 मैचों में 558 और 79 विकेट लिए हैं.

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है तो वह कोरी एंडरसन है. जिन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट को छोड़ अमेरिका का प्रतिनिधत्व करना उचित समझा. एंडरसन ने साल 2020 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बाद उन्होंने यूएस क्रिकेट लीग में अपने करियर की दूसरी पारी की शुरूआत की.

कोरी एंडरसन के करियर की बात करे तो उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 683 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से  1 शतक भी निकला. जबकि 55 वनडे मैचों में 986 रन बनाए हैं. वही  अगर टी20 की बात करे तो 72 मुकाबले खेले है. इस दौरान उनके बल्ले 634 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें: “मुझे वर्ल्ड कप से नफरत..”, टी20 विश्व कप में रियान पराग को नहीं मिला मौका, तो निकाली जमकर भड़ास! दे डाला ऐसा बयान

mohammad amir Imad Wasim T20 World Cup 2024 Corey Anderson