IPL 2026 की नीलामी के छुपेरुस्तम साबित हुए ये 3 खिलाड़ी, उम्मीद से 10 गुना ज्यादा मिल गया ऑक्शन में पैसा

Published - 16 Dec 2025, 08:46 PM | Updated - 16 Dec 2025, 08:56 PM

IPL 2026

IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह मंच सिर्फ बड़े नामों का नहीं, बल्कि प्रदर्शन का खेल है। अबू धाबी में हो रही इस नीलामी में जहां कई दिग्गज खिलाड़ी उम्मीदों के बावजूद अनसोल्ड रह गए, वहीं कुछ ऐसे चेहरे सामने आए जिन्होंने सभी को चौंका दिया।

हालिया घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों ने जमकर पैसा लुटाया और उनकी कीमत उम्मीद से करीब 10 गुना तक पहुंच गई। यही खिलाड़ी इस ऑक्शन के असली छुपे रुस्तम साबित हुए।

IPL 2026 की नीलामी के छुपेरुस्तम साबित हुए ये 3 खिलाड़ी:

प्रशांत वीर

अमेठी के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने IPL 2026 की मिनी नीलामी में इतिहास रचते हुए सुर्खियां बटोरीं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल का अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया। यह बोली उनके घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन का नतीजा मानी जा रही है।

अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो 20 वर्षीय प्रशांत वीर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में 9 मुकाबलों में उन्होंने 112 रन बनाए हैं और साथ ही 12 विकेट भी झटके हैं।

टी20 क्रिकेट में उनका योगदान बतौर ऑलराउंडर खास रहा है, जहां वह मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने के साथ अहम मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं।

गेंद और बल्ले दोनों से असर छोड़ने की यही खासियत उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों के लिए एक फ्यूचर इन्वेस्टमेंट बनाती है। रिकॉर्ड बोली इस बात का संकेत है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आने वाले सालों का बड़ा मैच-विनर मान रहा है।

IPL 2026 Auction Live: 155kmph से बॉल फेंकने वाले आकिब नबी ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, इस भारी-भरकम रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

कार्तिक शर्मा

19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने IPL 2026 की मिनी नीलामी में सभी को चौंकाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली हासिल की। महज 30 लाख की बेस प्राइस से शुरू हुई बोली में कई टीमों के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में CSK ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

टी20 क्रिकेट में कार्तिक अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में 133 रन बनाए, वो भी 160+ स्ट्राइक रेट से। कुल मिलाकर उनके नाम 12 टी20 मैचों में लगातार 160 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट दर्ज है।

बल्लेबाज़ी के साथ-साथ कार्तिक एक भरोसेमंद विकेटकीपर भी हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके आक्रामक अंदाज़ और शांत स्वभाव को देखते हुए CSK उन्हें भविष्य का बड़ा मैच-विनर मान रही है।

आकिब नबी डार

IPL 2026 की नीलामी में जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ आकिब नबी डार ने बड़ा सरप्राइज़ दिया। 30 लाख के बेस प्राइस से उतरे आकिब को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जो उनकी बेस कीमत से करीब 23 गुना ज्यादा है।

आकिब मीडियम-फास्ट ऑलराउंडर हैं, जो निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 36 फर्स्ट-क्लास मैचों में 125 विकेट, 29 लिस्ट A मैचों में 42 विकेट और 34 T20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024/25 में वह 44 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। दिलीप ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर इतिहास रचा। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 7 मैचों में 15 विकेट झटके। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता ने उन्हें IPL 2026 का बड़ा अनकैप्ड नाम बना दिया।

ये भी पढ़े : IPL 2026 Auction Live: पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद लियम लिविंगस्टोन पर लगी करोड़ो की बोली, इस फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए 13 करोड़

Tagged:

IPL 2026 IPL 2026 Auction Karthik Sharma Prashant Veer
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

CSK

जम्मू और कश्मीर
GET IT ON Google Play