तीसरे टी20 में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या ने चौथे टी20 से बाहर करने का कर लिया फैसला

Published - 03 Nov 2025, 12:35 PM | Updated - 03 Nov 2025, 12:36 PM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 2 नवंबर को पांच टी20 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया था। कंगारुओं के लिए यह मैदान एक अभेद किला माना जाता था, जिसे भेदना किसी भी टीम के लिए बिल्कुल आसान नहीं होता था, लेकिन युवा भारतीय टीम ने 35 वर्षींय कप्तान के अंडर यह कारनामा करके बता दिया कि, नया भारत (IND vs AUS) कहीं और किसी भी टीम के खिलाफ जीत हासिल कर सकता है।

इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है, लेकिन तीसरा टी20 खेलने वाले ये तीन खिलाड़ियों को सूर्या चौथे टी20 से बाहर कर सकते हैं। चलिए बताते हैं, कि क्यों और किस लिए इन खिलाड़ियों पर गाज गिरनी वाली है।

नीतीश की वापसी ने बढ़ाई टेंशन

22 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को श्रृंखला के चौथे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल, रेड्डी दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें गर्दन में दर्द की समस्या से भी जुझना पड़ा था। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

रेड्डी की वापसी के बाद शिवम दुबे का पत्ता टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। दुबे ने टी20 सीरीज में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले के साथ बेहद साधारण रहा है। मेलबर्न में वह बल्ले से केवल 4 रन ही बना सके थे तो होबार्ट में गेंदबाजी के दौरान तीन ओवर में 43 रन देकर एक सफलता प्राप्त की थी।

रिंकू इन-तिलक आउट

भारत (IND vs AUS) के नंबर चार बल्लेबाज तिलक वर्मा अभी तक इस सीरीज में खेले दो मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। तिलक जहां मेलबर्न में शून्य पर आउट हुए थे तो होबार्ट में वह केवल 29 रन ही बना सके थे, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 111.53 का था।

बल्लेबाज के इस साधारण प्रदर्शन के बाद चौथे टी20 में उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, जो कि काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि, रिंकू आखिर बार एशिया कप 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे, जहां पहली गेंद पर ही चौका मारकर उन्होंने भारत (IND vs AUS) को जीत दिलाई थी। अब चौथे टी20 में एक बार फिर वह अपने पुराने किरदार में नजर आ सकते हैं।

कुलदीप यादव के बाद इन 2 खिलाड़ियों को भी कोच ने अंतिम 2 टी20 से किया बाहर, घरेलू क्रिकेट खेलने भेजा वापस घर

बुमराह को आराम, हर्षित की वापसी

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टी20 मैच में वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन में सरप्राइज एंट्री करवाई जा सकती है।

बता दें कि, हर्षित को बैक टू बैक दो मैचों में फ्लॉप के बाद बेंच पर बैठा दिया गया था, लेकिन बुमराह को आराम मिलने की स्थिति में हर्षित को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

दरअसल, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर केवल तीन मुख्य तेज गेंदबाजों का चयन किया है और यही कारण है कि बुमराह के बाहर जाने से हर्षित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

चौथे टी20 और पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

चौथे टी20 मुकाबले से शुभमन गिल की छुट्टी, रिंकू सिंह नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

22 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी से शिवम दुबे की जगह खतरे में है।

तिलक वर्मा की जगह चौथे टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।

चौथे टी20 में जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।