रांची ODI खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर रायपुर वनडे से दिखा रहे बाहर का रास्ता
Published - 01 Dec 2025, 10:13 AM | Updated - 01 Dec 2025, 10:26 AM
Table of Contents
रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शानदार परफ़ोर्मेंस के चलते टीम मैच अपने नाम कर पाई। लेकिन इस बीच तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर दूसरे वनडे मैच से इन्हें ड्रॉप कर सकते हैं। पिछले मैच में उनके खराब प्रदर्शन पर ध्यान दिया गया है, और कहा जा रहा है कि गंभीर प्लेइंग XI को मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव करने के पक्ष में हैं।
रांची ODI खेले 3 खिलाड़ी को Gautam Gambhir रायपुर वनडे से कर सकते हैं बाहर
रांची ODI जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मनपसंद थी, और वहां 681 रन भी बने। विराट कोहली ने वहां ODI करियर का 52वां शतक लगाया तो रोहित ने भी अर्धशतक जड़ा, लेकिन तीन भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बल्ले और गेंद से फ्लॉप रहे।
इसी के बाद कोच Gautam Gambhir अब रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2026 में अपना अंतिम IPL खेलेंगे ये 3 सुपरस्टार, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान
रांची ODI में खराब प्रदर्शन पर इन 3 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
भारत ने रांची ODI में 17 रन से कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल की, लेकिन खबर है कि मैच में खेलने वाले तीन खिलाड़ी जांच के दायरे में हैं क्योंकि कोच Gautam Gambhir रायपुर वनडे से पहले बदलाव पर विचार कर रहे हैं।
रांची की पिच बैटिंग के लिए स्वर्ग साबित हुई, जिस पर मैच में 650 से ज्यादा रन बने, फिर भी कुछ भारतीय खिलाड़ी असर डालने में नाकाम रहे।
बैटर्स के बहुत ज्यादा अनुकूल रहे रांची की पिच पर उनका संघर्ष ने टीम मैनेजमेंट के अंदर चिंता पैदा कर दी है और अगले मैच के लिए प्लेइंग XI में बदलाव हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ बैटर-फ्रेंडली सतह का फायदा उठाने में नाकाम रहे
ऋतुराज गायकवाड़ सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वालों में से थे। ऐसी पिच पर जहां स्ट्रोक लगाना आसान लग रहा था और बड़े टोटल स्वाभाविक रूप से बन रहे थे, वह 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बना पाए, और क्रीज पर अपने थोड़े समय के दौरान कोई मोमेंटम हासिल करने में नाकाम रहे।
भारत के टॉप-ऑर्डर के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए अच्छे हालात में स्ट्राइक रोटेट करने या बाउंड्री लगाने में उनकी नाकामयाबी और भी ज्यादा साफ दिखी।
स्पॉट के लिए मुकाबला बढ़ने के साथ, गायकवाड़ का उस पिच पर संघर्ष कोच Gautam Gambhir की योजनाओं के विपरित रहा। ऐसे में राजपुर वनडे में टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर की ऑल-राउंड कोशिश रही फेल
एक और खिलाड़ी जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, वह वॉशिंगटन सुंदर है। दोनों डिपार्टमेंट में योगदान देने का काम सौंपे जाने पर, उसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
सुंदर ने 19 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए, और आखिरी ओवरों में भारत को जरूरी फिनिशिंग टच नहीं दे पाया। गेंद से, उसने 3 बिना विकेट लिए ओवर फेंके, जिसमें उसने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए कोई खास खतरा पैदा किए बिना 18 रन दिए।
एक हाई-स्कोरिंग मैच में, पार्टनरशिप तोड़ने या बल्ले से कोई खास योगदान देने में उसकी नाकामयाबी ने अगले ODI से पहले उसकी जगह को कमज़ोर कर दिया है।
प्रसिद्ध कृष्णा विकेट लेने के बावजूद स्ट्रगल कर रहे
पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। हालांकि वह एक विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने 7.2 ओवर में 48 रन दिए, और पारी के अहम मौकों पर उनका कंट्रोल कम रहा।
उनके महंगे स्पेल ने साउथ अफ्रीका को 350 रन के टारगेट का पीछा करने में मदद की, और उनकी खराब बॉलिंग से जो प्रेशर बना, उसे सीनियर बॉलर्स को झेलना पड़ा।
Gautam Gambhir के डिसिप्लिन और एग्जीक्यूशन पर जोर को देखते हुए, जब मैनेजमेंट रायपुर के लिए टीम कंपोजिशन पर बात करेगा, तो प्रसिद्ध का इनकंसिस्टेंट होना उनके खिलाफ जा सकता है।
Team India ने जीता Ranchi ODI
टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 135 रन, उनके 52वें ODI शतक, और रोहित शर्मा के 57 रन की बदौलत मैच जीत लिया, जिससे टीम 349 रन तक पहुंची। साउथ अफ्रीका ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन 332 रन पर सिमट गई, जिससे इंडिया को एक अहम जीत मिली।
हालांकि कोच Gautam Gambhir के नजरिए से देखें तो कुछ खिलाड़ियों को अब अपने खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: गंभीर के मास्टर-स्ट्रोक ने भारत को दिलाई पहले वनडे में जीत, 17 रनों से अफ्रीका को चटाई धूल
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।