मेलबर्न टी20 में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन होबार्ट टी20 से कोच गंभीर कर रहे प्लेइंग इलेवन से छुट्टी

Published - 01 Nov 2025, 10:27 AM | Updated - 01 Nov 2025, 10:33 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: मेलबर्न टी20 में खेलने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी आगामी होबार्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। पिछले मैच में टीम की हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अहम बदलाव कर सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य संतुलन को मजबूत करना और हाल के प्रदर्शन संबंधी समस्याओं को दूर करना है। इस फेरबदल में नए चेहरों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिल सकता है। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि गंभीर के ये साहसिक फैसले भारत की वापसी को कैसे आकार देते हैं।

मेलबर्न टी20 में खेले 3 खिलाड़ी की होबार्ट टी20 से कोच Gautam Gambhir करेंगे छुट्टी

मेलबर्न टी20 में निराशाजनक हार के बाद, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कथित तौर पर होबार्ट में होने वाले तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।

टीम सूत्रों के अनुसार, तीन खिलाड़ियों संजू सैमसन, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि प्रबंधन इस अहम मुकाबले से पहले टीम के संतुलन को दुरुस्त करने और समग्र स्थिरता में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है।

सैमसन के बल्ले से चूके मौके

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा टी20 सीरीज में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। मध्य क्रम में कई मौके मिलने के बावजूद, सैमसन अपनी शुरुआत को सार्थक स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं। मैचों में उनके आउट होने का सिलसिला निर्णायक क्षणों में हुआ है, जिससे भारत के निचले क्रम पर दबाव बढ़ा है।

टीम प्रबंधन कथित तौर पर पारी को संभालने या जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में उनकी असमर्थता को लेकर चिंतित है। युवा बल्लेबाजों के बेंच पर बैठने के कारण, सैमसन को होबार्ट में किसी नए चेहरे के लिए जगह बनानी पड़ सकती है।

माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मैच में सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। कोच गंभीर (Gautam Gambhir) हर जरूरी परिवर्तन के लिए तैयार लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- SA-W vs IND-W Final Preview in Hindi: टीम इंडिया लिखेगी नया इतिहास या साउथ अफ्रीका करेगी धमाका? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कुलदीप का गेंद के साथ असंगत प्रदर्शन

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्हें उनकी विकेट लेने की क्षमता के कारण टीम में शामिल किया गया था, अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। मेलबर्न मैच में, पावरप्ले के दौरान वे महंगे साबित हुए और जब भारत को ब्रेकथ्रू की सख्त जरूरत थी, तब महत्वपूर्ण विकेट लिए लेकिन रन ज्यादा देने की वजह से टीम के पास बचाने के लिए कुछ नहहीं बचा।

वहीं, बैटिंग का मौका मिलने पर 6 गेंदों में खाता तक न खोल पाना घातक सिद्ध हुआ। अगर कुलदीप सिंगल लेकर अभिषेक शर्मा को विकेट देते तो शायद स्कोर में कुछ इजाफा जरूर होता।

ऐसे में कोच गंभीर (Gautam Gambhir), जो साहसिक रणनीतिक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं, कुलदीप को आराम देकर होबार्ट की परिस्थितियों के अनुकूल किसी तेज गेंदबाज या किसी उपयोगी ऑलराउंडर जैसे वाशिंगटन सुंदर को को मौका दे सकते हैं। सुंदर गेंदबाजी के साथ बल्ले भी योगदान देने में सहायक होंगे।

तिलक का आत्मविश्वास और फॉर्म में गिरावट

भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले युवा तिलक वर्मा इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आईपीएल फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे हैं। दबाव में उनके शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेट करने में असमर्थता ने चयनकर्ताओं के बीच चिंताएं बढ़ा दी हैं।

हालांकि तिलक भारत की टी20 टीम के लिए एक दीर्घकालिक निवेश बने हुए हैं, लेकिन मौजूदा सीरीज में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि टीम अन्य बल्लेबाजी संयोजनों पर विचार कर रही है। जिसमें रिंकू सिंह सबसे बेहतर विकल्प लग रहे हैं।

निर्णायक मुकाबले से पहले Gautam Gambhir की रणनीति में फेरबदल

भारत के सीरीज में पिछड़ने के साथ, गंभीर (Gautam Gambhir) की रणनीति टीम में नई ऊर्जा भरने पर केंद्रित प्रतीत होती है। संतुलन और आक्रामकता लाने के लिए रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर या जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इसलिए होबार्ट में होने वाला तीसरा टी20 मैच जीतना जरूरी है - न सिर्फ भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों के लिए, बल्कि उन खिलाड़ियों के लिए भी जो टीम के दीर्घकालिक टी20 विजन में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैचों के लिए भारत के 16 नामों की लिस्ट हुई तैयार, 8 कुंवारे खिलाड़ियों को एक साथ मिला मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir Tilak Varma ind vs aus Sanju Samson kuldeep yadav

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच 02 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।