अपनी शर्तों पर टीम इंडिया के लिए मैच खेलते हैं ये 3 खिलाड़ी, इनके आगे कोच गंभीर की भी नहीं चलती
Published - 21 Sep 2025, 01:28 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:34 PM
Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अलग-अलग टीमों के साथ खेलना है सबसे पहले तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम को जाना है।
भारतीय टीम में इस वक्त कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके आगे बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट या कोच गौतम गंभीर पूरी तरह से बेबस नजर आते है और यह अपनी मर्जी के मालिक है। आखिर कौन है यह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Team India में अपनी मर्जी के मालिक है ये 3 खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट में हमेशा से यह रहा है कि कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) में एक अलग दबदबा रखते हैं. फिर चाहे वो सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी हो या मौजूदा क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली हों। हर समय इनका जलवा रहा है। कई बार इन दिग्गज खिलाड़ियों के सामने बीसीसीआई को भी नतमस्तक होना पड़ता है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने अपना अलग नाम बना लिया है।
भारतीय टीम में भी इस वक्त तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके आगे भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर की भी नहीं चल पा रही है और यह खिलाड़ी अपनी मर्जी से जब चाहे खेलते हैं और आराम करते हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया में भी कई बार इन खिलाड़ियों की वजह से बवाल मचता है और इनको लेकर नए नियम भी बनाये जाते हैं।
Team India के इन खिलाड़ियों के सामने बेबस गौतम गंभीर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, यह तीन इस वक्त ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अपना ही एक अलग औरा है। और यह तीनों खिलाड़ी इस वक्त टीम में अपनी मर्जी के मालिक हैं उनके सामने खुद हेड कोच गौतम गंभीर की भी नहीं चल पा रही है।
भारत की टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की ओर से नए नियम भी लागू करवाए लेकिन इसके बावजूद यह खिलाड़ी उन नियमों की भी धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 1 भी इंटरनेशनल मैच न खेलने पर मेहरबान हुई BCCI, सौंपने जा रही अध्यक्ष की जिम्मेदारी, खेले हैं टोटल 55 आईपीएल
हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में है जो टीम में अपनी शर्तों पर खेलते हुए दिखाई देते हैं। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब टीम हार्दिक पांड्या को खिलाना चाहती थी लेकिन हार्दिक ने आराम करने का फैसला किया और कोच भी इस पर कुछ नहीं कर पाए। कई मौकों पर ऐसा भी देखा गया है की हार्दिक पांड्या मैदान पर अपनी मर्जी करते दिखाई देते हैं और कोच गौतम गंभीर भी कुछ नहीं बोल पाते हैं।
जसप्रीत बुमराह
मौजूदा क्रिकेट में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त भारतीय टीम (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर है। टीम में उनका इतना प्रभाव है कि वो खुद निर्णय करते हैं कि उन्हें कौनसा मैच खेलना है और किसमें आराम करना है। गौतम गंभीर भी उन्हें कुछ नहीं कह पा रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि वह इस दौरे पर पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही खेलेंगे और उन्होंने खेल भी तीन टेस्ट ही। इस पर न तो टीम मैनेजमेंट कुछ कर पाया और ना ही कोच गौतम गंभीर बुमराह को कुछ बोल पाए।
विराट कोहली
अब इस लिस्ट में सबसे अंत में मौजूदा जनरेशन के सबसे बड़े क्रिकेटर विराट कोहली का नाम सामने आता है। विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जो अपनी शर्तों पर अब तक खेलते आए हैं। बीसीसीआई ने हर क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है लेकिन कोहली इस वक्त लंदन में मौजूद हैं। वो कोई भी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं जो कि काफी हैरान करने वाली बात है। कोच गौतम गंभीर भी उनके ऊपर अपनी पाबंदियां नहीं लगा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडटे, जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं?