1 मैच का स्टार, पूरे सीजन बेकार, इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2025 में सिर्फ 1 बार दिखाया जलवा
Published - 03 May 2025, 07:13 PM | Updated - 03 May 2025, 07:16 PM

अभी तक IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। क्योंकि उनका प्रदर्शन निरंतर देखने को मिल रहा है। इनमें साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो सिर्फ एक मैच के हीरो रहे और बाकी मैचों में जीरो।
यानी उन्होंने सिर्फ एक या दो मैचों में ही बढ़िया प्रदर्शन किया। लेकिन बाकी मैचों में निराश किया। इस सीजन में करीब तीन ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले। अब ये तीन खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं
ये तीन खिलाड़ी IPL 2025 में सिर्फ एक मैच ही प्रदर्शन कर पाए
करुण नायर

IPL 2025 की शुरुआत से पहले करुण नायर को लेकर काफी चर्चा थी। क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने हर फॉर्मेट में बल्ले से रन बनाए। इसलिए उम्मीद थी कि वे IPL 2025 में भी बल्ले से इसी तरह का योगदान देंगे।
उन्होंने पहले ही मैच में इसकी शुरुआत की। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन बनाए। लेकिन इसके बाद वे सभी मैचों में फ्लॉप रहे। अगर पिछले मैच में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचों में 25 की औसत और 177 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
ईशान किशन

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत बेहद तूफानी अंदाज में की। उन्होंने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने तेवर दिखाए। किशन ने पहले मैच में शतक जड़ते हुए 106 रन बनाए। लेकिन इसके बाद वे हर मैच में फ्लॉप रहे।
आलम यह रहा कि वे सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे। अगर उनके ऑल ओवर प्रदर्शन पर नजर डालें तो 10 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले हैं। इन मैचों में उनका औसत 31 और 144 रहा है।
अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा के बाल आग उगल रहे थे। उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल में उनका बल्ला आग उगलता नजर आएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। शुरुआती मैचों में उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने वापसी की और 141 रन बनाए।
लेकिन इसके बाद फिर से उनका बल्ला लड़खड़ा गया। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 74 रन जरूर बनाए। लेकिन यह कई पारियों के बाद आया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक सिर्फ एक या दो पारियों के हीरो हैं।
अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 31 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
Tagged:
abhishek sharma IPL 2025 karun nair ISHAN KISHAN