सिर्फ 1 IPL सीजन के बूते Team India में एंट्री, फिर साबित हुए फिसड्डी, इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
सिर्फ 1 IPL सीजन के बूते Team India में एंट्री, फिर साबित हुए फिसड्डी, इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. चेतन सकारिया

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम नाम बाएं हाथ तेज गेंदबाद चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सकारिया ने काफी प्रभावित किया. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई खास नहीं कर सके. इसके पीछे करण यह भी रहा है कि चयनकर्ताओं ने 1 वनडे मैच खिलाकर युवा खिलाड़ी वापसी का चांस नहीं दिया.

उन्होंने भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इकलौटा वनडे मैच खेला था. जिसमें 2 विकेट लिए. वहीं 2 टी20 मैच खेल सके. जिसमें 1 विकेट ही ले सके. बता दें कि चेतन सकारिया करीब 3 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर है. उनकी वापसी की उम्मीद भी ना के बराबर है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, गौतम गंभीर नहीं देंगे रोहित-विराट के दोस्तों को मौका