Team India: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारियां जोरों पर है. 18वें सीजन की शुरूआत अप्रैल में हो सकती है. लेकिन, उससे पहले दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के 3 खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. दीपक हुड्डा
टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक हुड्डा टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. जबक दीपक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
दीपक हुड्डा को IPL में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई आंकड़े खास नहीं है. उन्होंने 10 वनडे मैचों की 7 पारियों में 25.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं. वहीं 21 टी20 मैचों में 368 रन ही बना सके.
2. उमरान मलिक
उमरान मलिक आईपीएल में अपनी रफ्तार के जरिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने आईपीएल सबसे तेज गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में उमरान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कराने का दबाब बनाया.बोर्ड ने उमरान मलिक को साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू का चांस दिया.
लेकिन, वह काफी महंगे साबित हुए. वहीं टी20 में मलिक की काफी कुटाई हुई. आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नहीं हुए. उन्हें अभी अपनी बॉलिंग पर काफी काम करने की जरूरत है. बता दें कि उमरान ने 10 वनडे में 13 और 8 टी20 मैचों में सिर्फ 13 विकेट ही अपने नाम किए हैं.
3. चेतन सकारिया
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम नाम बाएं हाथ तेज गेंदबाद चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सकारिया ने काफी प्रभावित किया. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई खास नहीं कर सके. इसके पीछे करण यह भी रहा है कि चयनकर्ताओं ने 1 वनडे मैच खिलाकर युवा खिलाड़ी वापसी का चांस नहीं दिया.
उन्होंने भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इकलौटा वनडे मैच खेला था. जिसमें 2 विकेट लिए. वहीं 2 टी20 मैच खेल सके. जिसमें 1 विकेट ही ले सके. बता दें कि चेतन सकारिया करीब 3 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर है. उनकी वापसी की उम्मीद भी ना के बराबर है.