Team India: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन वनडे में कोई भी बल्लेबाज अभी तक इस आंकड़ें तक नहीं पहुंचा है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारतीय टीम (Team India) के हिटमैम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है, जिन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे मैच में 264 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी। तब से लेकर आज तक किसी बल्लेबाज ने रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं की। लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आने वाले समय में रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इस फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ने का भी दम रखते हैं। कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं।
ये 3 बल्लेबाज वनडे में जड़ सकते है तिहरा शतक
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान अगर रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को कोई बल्लेबाज तोड़ सकता है तो वो खुद हिटमैन ही हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। वह टी20 क्रिकेट में भी सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स भी मान चुके हैं कि वह क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक ठोक सकते हैं।
हिटमैन का जब दिन होता है तो विश्व के किसी भी दिग्गज गेंदबाज के पास उन्हें रोकने की क्षमता नहीं होती। अगर हिटमैन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 265 मुकाबलों में 49.16 की औसत से 10886 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।
2.यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा के साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है। जायसवाल मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खूंखार बल्लेबाज को अभी तक एक भी वनडे मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।
लेकिन उनमें पूरा दमखम है कि वह मौका मिलने पर इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए तिहरा शतक ठोक सकें। टी20 क्रिकेट में जायसवाल ने 164.31 के स्ट्राइक रेट से 23 मुकाबलों में 723 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं।
3.अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कम ही समय में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है। वह इस समय अपनी आक्रमक बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में है। अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंद पर शतक बनाया था। उससे पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्होंने 204.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
तभी से ऐसा कहा जा रहा है कि वह जल्द ही वनडे क्रिकेट में मौका मिलने पर तिहरा शतक ठोकने का कारनामा कर सकते हैं। अभिषेक ने भारत के लिए अभी तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 174.15 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः Gautam Gambhir ने एक साथ तराशे 2 कोहिनूर, जो टीम इंडिया को जिताएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026