Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले 2 टेस्ट में 1 जीत और 1 हार के साथ दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. ऐसे में अगले 3 टेस्ट बेहद अहम हैं और दोनों टीमें खिताबी जीत के लिए इन तीनों टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. बीसीसीआई जल्द ही आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है. लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम (Team India) को 3 बड़े झटके लग सकते हैं. टीम के 3 बड़े खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईए जानते हैं ये 3 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं.
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) 2 साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. अच्छी फॉर्म और फिटनेस के बावजूद बीसीसीआई 35 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को लगातार नजरअंदाज कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़ अन्य कोई तेज गेंदबाज प्रभावी नहीं रहा है ऐसे में ईशांत को आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चयन की उम्मीद है लेकिन अगर उनका चयन नहीं होता है तो फिर वे संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं.
उमेश यादव
उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज के रुप में चर्चित था. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला लेकिन ईशांत की तरह ही पहले उन्हें टी 20, फिर वनडे और उसके बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया. जून 2023 में उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी मैच खेला था. उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें ड्रॉप कर दिया.
रणजी ट्रॉफी 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे 4 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. इस प्रदर्शन के बावजूद अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है तो वे संन्यास का फैसला ले सकते हैं. 36 साल के इस गेंदबाज ने 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.
ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) टेस्ट फॉर्मेट में एमएस धोनी के बाद एक विश्वस्त विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेला करते थे लेकिन ऋषभ पंत के उदय के बाद उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपर की जगह खाली तो हुई. लेकिन मौका साहा की जगह केएस भरत को दिया गया.
भरत अब तक खेले अपने सभी 7 टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं और 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में आखिरी 3 टेस्ट मैचों से भरत के टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप किए जाने की संभावना है. इससे साहा के लिए उम्मीद बनती है. लेकिन टीम में चयन नहीं होने की वजह से वे संन्यास का फैसला भी ले सकते हैं. दिसंबर 2021 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले 39 साल के साहा ने 40 टेस्ट की 56 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1353 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़ें- घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर